{"_id":"697bb41434f34721c1099af5","slug":"administration-news-udhampur-news-c-309-1-sjam1002-103028-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: निर्माण कार्य को लेकर प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तीन तक जमा करवाएं अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: निर्माण कार्य को लेकर प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तीन तक जमा करवाएं अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
- धर्मनगरी कटड़ा में समीक्षा बैठक, मुख्य अभियंता तिलक राज ने दिए निर्देश
कटड़ा। धर्मनगरी में प्रस्तावित तीन स्मार्ट सड़कों के निर्माण को लेकर प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) की तैयारियों के संबंध में वीरवार को डाक बंगला में समीक्षा बैठक हुई। पीडब्ल्यूडी आरएंडबी पीर पंजाल के मुख्य अभियंता तिलक राज ने अध्यक्षता की। जबकि विधायक बलदेव राज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुख्य अभियंता ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे पीपीआर की पुनः जांच कर आवश्यक संशोधन के बाद हस्ताक्षरित अंतिम पीपीआर 3 फरवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। विधायक बलदेव राज शर्मा ने प्रस्तावित सड़क विकास परियोजनाओं की पृष्ठभूमि एवं लगातार की गई पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटड़ा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपकर तीन स्मार्ट सड़कों के निर्माण, चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति तथा जलापूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की मांग रखी थी। इसके बाद मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी को अध्यक्ष बनाते हुए विशेष समिति का गठन किया गया।
तीन प्रस्तावित सड़कों में एशिया चौक से बाणगंगा, भूमिका मंदिर जंक्शन से बस स्टैंड, उधमपुर जंक्शन से अस्पताल एवं रघुनाथ मंदिर रोड शामिल है। चौड़ीकरण व विकास कार्यों के लिए अनुमानित लागत 681 करोड़ निर्धारित की गई है। भूमि अधिग्रहण के लिए अनुमानित मुआवजा 217 करोड़ व संरचना मुआवजा 217 करोड़ प्रस्तावित है। इस दौरान कटड़ा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत भूमिगत केबल बिछाने के लिए 86 करोड़ का पीपीआर प्रस्तुत किया गया। साथ ही सीवरेज नेटवर्क के स्थानांतरण के लिए तीन करोड़ की अनुमानित लागत बताई गई।
बैठक के बाद मुख्य बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया, जहां कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सात दिन के भीतर टैक्सी स्टैंड के उन्नयन एवं बहु स्तरीय पार्किंग सुविधा तथा निजी सशुल्क पार्किंग के विकास को पीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
Trending Videos
कटड़ा। धर्मनगरी में प्रस्तावित तीन स्मार्ट सड़कों के निर्माण को लेकर प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) की तैयारियों के संबंध में वीरवार को डाक बंगला में समीक्षा बैठक हुई। पीडब्ल्यूडी आरएंडबी पीर पंजाल के मुख्य अभियंता तिलक राज ने अध्यक्षता की। जबकि विधायक बलदेव राज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुख्य अभियंता ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे पीपीआर की पुनः जांच कर आवश्यक संशोधन के बाद हस्ताक्षरित अंतिम पीपीआर 3 फरवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। विधायक बलदेव राज शर्मा ने प्रस्तावित सड़क विकास परियोजनाओं की पृष्ठभूमि एवं लगातार की गई पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटड़ा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपकर तीन स्मार्ट सड़कों के निर्माण, चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति तथा जलापूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की मांग रखी थी। इसके बाद मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी को अध्यक्ष बनाते हुए विशेष समिति का गठन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन प्रस्तावित सड़कों में एशिया चौक से बाणगंगा, भूमिका मंदिर जंक्शन से बस स्टैंड, उधमपुर जंक्शन से अस्पताल एवं रघुनाथ मंदिर रोड शामिल है। चौड़ीकरण व विकास कार्यों के लिए अनुमानित लागत 681 करोड़ निर्धारित की गई है। भूमि अधिग्रहण के लिए अनुमानित मुआवजा 217 करोड़ व संरचना मुआवजा 217 करोड़ प्रस्तावित है। इस दौरान कटड़ा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत भूमिगत केबल बिछाने के लिए 86 करोड़ का पीपीआर प्रस्तुत किया गया। साथ ही सीवरेज नेटवर्क के स्थानांतरण के लिए तीन करोड़ की अनुमानित लागत बताई गई।
बैठक के बाद मुख्य बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया, जहां कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सात दिन के भीतर टैक्सी स्टैंड के उन्नयन एवं बहु स्तरीय पार्किंग सुविधा तथा निजी सशुल्क पार्किंग के विकास को पीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।