{"_id":"68cb0d846f3d0074530af65b","slug":"education-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-127528-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: मिडिल स्कूल मादा में जल्द शुरू होंगी स्मार्ट कक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: मिडिल स्कूल मादा में जल्द शुरू होंगी स्मार्ट कक्षाएं
विज्ञापन

विज्ञापन
स्मार्ट क्लास रूम में तीन लाख रुपये से होगी उपकरणों की खरीद
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक के बढ़ते महत्व को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जा रहे हैं। चिनैनी जोन के अंतर्गत आने वाले सरकारी मिडिल स्कूल मादा में भी जल्द स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू किया जाएगा। स्कूल परिसर में स्मार्ट क्लास रूम को विकसित करने और इसके लिए जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की तरफ से इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
स्कूल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्मार्ट क्लास रूम में प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड, साउंड सिस्टम और लैपटाॅप या कंप्यूटर जैसे उपकरण लगाए जाएंगे। इन सुविधाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई और भी रोचक और प्रभावी ढंग से कराई जा सकेगी। इससे विद्यार्थियों को केवल किताबों तक सीमित रहने की बजाय वीडियो, ऑडियो और ग्राफिक्स के जरिए भी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
स्थानीय मोहिंदर सिंह, रमन कुमार, विनय शर्मा, शौकत अली व अन्य लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने से बच्चों में आधुनिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा। इस पहल से मिडिल स्कूल मादा के छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप शिक्षा प्राप्त होगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
एमएस मादा में स्मार्ट क्लासरूम के लिए जरूरी मरम्मत कार्य और जरूरी उपकरणाें की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर आगे का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा
-- एक्सईएन मो. अनवर, ग्रामीण इंजीनियरिंग विंग

संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक के बढ़ते महत्व को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जा रहे हैं। चिनैनी जोन के अंतर्गत आने वाले सरकारी मिडिल स्कूल मादा में भी जल्द स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू किया जाएगा। स्कूल परिसर में स्मार्ट क्लास रूम को विकसित करने और इसके लिए जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की तरफ से इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
स्कूल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्मार्ट क्लास रूम में प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड, साउंड सिस्टम और लैपटाॅप या कंप्यूटर जैसे उपकरण लगाए जाएंगे। इन सुविधाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई और भी रोचक और प्रभावी ढंग से कराई जा सकेगी। इससे विद्यार्थियों को केवल किताबों तक सीमित रहने की बजाय वीडियो, ऑडियो और ग्राफिक्स के जरिए भी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय मोहिंदर सिंह, रमन कुमार, विनय शर्मा, शौकत अली व अन्य लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने से बच्चों में आधुनिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा। इस पहल से मिडिल स्कूल मादा के छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप शिक्षा प्राप्त होगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
एमएस मादा में स्मार्ट क्लासरूम के लिए जरूरी मरम्मत कार्य और जरूरी उपकरणाें की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर आगे का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा