{"_id":"6942f781235631e4a7077223","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-10-1-jam1004-788451-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: पाडर के लिगरी गांव में घर की छत पर रखी घास में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: पाडर के लिगरी गांव में घर की छत पर रखी घास में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Thu, 18 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
किश्तवाड़। उपमंडल पाडर के लिगरी गांव में देर शाम घरों की छत पर रखी घास में आग लग गई। बिहारी लाल और राजेश कुमार के आपस में सटे मकान आग की चपेट में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई जिसकी मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर नियंत्रण पाने से किसी बड़े नुकसान से बचाव हो गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई जिसकी मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर नियंत्रण पाने से किसी बड़े नुकसान से बचाव हो गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन