{"_id":"6942fede464d5dd29308e457","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-130708-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: उधमपुर के बृजेश आईपीएल में खेलेंगे, राजस्थान रॉयल का हिस्सा बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: उधमपुर के बृजेश आईपीएल में खेलेंगे, राजस्थान रॉयल का हिस्सा बने
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। एक मजदूर पिता की मेहनत रंग लाई और आज बेटा आईपीएल का हिस्सा बन गया। जिले के कुद इलाके की खूबसूरत वादियों में बसे छोटे से गांव मादा के रहने वाले बृजेश शर्मा अब इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरेंगे। राजस्थान रायल ने नीलामी के दौरान बृजेश को 30 लाख में अपने साथ जोड़ लिया। इस खबर से स्थानीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और हर कोई उसके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दे रहा है।
बृजेश शर्मा मूल रूप से उधमपुर जिले के कुद इलाके के मादा गांव के रहने वाले हैं। गांव में शिक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध न होने की वजह से 20 साल पहले उनका परिवार उधमपुर में आकर बस गया। बृजेश के पिता पूर्ण चंद शर्मा मेहनत मजदूरी करते हैं और मां कैलाश घर संभालती हैं। गली मोहल्ले से शुरू हुआ बृजेश के क्रिकेट का सफर स्थानीय मैदानों तक पहुंचा। इसके बाद बृजेश खुद बताते हैं कि उनका प्रदर्शन शुरुआती दौर में प्रदेश तक सीमित रह गया था। इस दौरान अंडर 19, 23 और 25 टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका भी मिला लेकिन खेल जगत की सीढि़यां नहीं चढ़ पा रहे थे। तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके बृजेश ने आगे बढ़ने की सोची और दो साल दिल्ली में एक एकेडमी के साथ जुड़े। इस दौरान प्रशिक्षण के साथ- साथ कई मैच भी खेल। उन्हें वेस्ट बंगाल में प्रो लीग टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला। इसमें राजस्थान रायल के चयनकर्ताओं ने उनका प्रदर्शन देखा। उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया। ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करने पर राजस्थान रायल ने उन्हें 30 लाख की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया।
बृजेश ने बताया कि यह सफलता हासिल करने के लिए उन्हें बड़ी मेहनत से पहली सीढ़ी मिली है। इसे हासिल करने में माता-पिता, दोस्त और प्रशिक्षक न जानें कितने लोगों का योगदान है। मेरी कोशिश रहेगी कि आईपीएल ट्राफी राजस्थान रायल जीते और उसमें मेरा महत्वपूर्ण योगदान हो। आखिर में बृजेश ने कहा कि मेरा सपना है कि मैं अपने देश के लिए भी खेलूं और भारतीय टीम का हिस्सा बनूं। इसके लिए मुझे जितनी मेहनत करनी होगी मैं पीछे नहीं हटूंगा।
Trending Videos
बृजेश शर्मा मूल रूप से उधमपुर जिले के कुद इलाके के मादा गांव के रहने वाले हैं। गांव में शिक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध न होने की वजह से 20 साल पहले उनका परिवार उधमपुर में आकर बस गया। बृजेश के पिता पूर्ण चंद शर्मा मेहनत मजदूरी करते हैं और मां कैलाश घर संभालती हैं। गली मोहल्ले से शुरू हुआ बृजेश के क्रिकेट का सफर स्थानीय मैदानों तक पहुंचा। इसके बाद बृजेश खुद बताते हैं कि उनका प्रदर्शन शुरुआती दौर में प्रदेश तक सीमित रह गया था। इस दौरान अंडर 19, 23 और 25 टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका भी मिला लेकिन खेल जगत की सीढि़यां नहीं चढ़ पा रहे थे। तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके बृजेश ने आगे बढ़ने की सोची और दो साल दिल्ली में एक एकेडमी के साथ जुड़े। इस दौरान प्रशिक्षण के साथ- साथ कई मैच भी खेल। उन्हें वेस्ट बंगाल में प्रो लीग टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला। इसमें राजस्थान रायल के चयनकर्ताओं ने उनका प्रदर्शन देखा। उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया। ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करने पर राजस्थान रायल ने उन्हें 30 लाख की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृजेश ने बताया कि यह सफलता हासिल करने के लिए उन्हें बड़ी मेहनत से पहली सीढ़ी मिली है। इसे हासिल करने में माता-पिता, दोस्त और प्रशिक्षक न जानें कितने लोगों का योगदान है। मेरी कोशिश रहेगी कि आईपीएल ट्राफी राजस्थान रायल जीते और उसमें मेरा महत्वपूर्ण योगदान हो। आखिर में बृजेश ने कहा कि मेरा सपना है कि मैं अपने देश के लिए भी खेलूं और भारतीय टीम का हिस्सा बनूं। इसके लिए मुझे जितनी मेहनत करनी होगी मैं पीछे नहीं हटूंगा।