{"_id":"697a6cf67b5e95fc87026396","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-132100-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: माैसम के साथ जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी खुला, मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: माैसम के साथ जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी खुला, मिली राहत
विज्ञापन
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल होने पर वाहनों को घाटी की ओर रवाना करते पुलिस
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
श्रीनगर/उधमपुर। श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार सुबह हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। इसके चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुबह की आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं। रनवे से बर्फ साफ करने के बाद यहां पहली उड़ान सुबह 9:25 बजे उतरी। इस बीच, बनिहाल-काजीगुंड के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से भी बर्फ हटाकर यातायात दोनों तरफ से बहाल कर लिया गया। इसी के साथ कश्मीर का शेष देश से सड़क संपर्क बहाल हो गया। दो दिन से राजमार्ग बंद था और सैकड़ों वाहनों में स्थानीय लोग व पर्यटक फंसे थे।
तीन दिन से घाटी में पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी ने कंपकपी छुड़ा रखी थी। बुधवार को सुबह तक हल्की बर्फबारी हुई। उसके बाद मौसम खुल गया। लगातार बर्फबारी होने से अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकतर ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। मुगल राेड, श्रीनगर-लेह राजमार्ग, किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड भी बर्फबारी के कारण बंद हैं। श्रीनगर शहर समेत अधिकतर क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
गुलमर्ग और सोनमर्ग सबसे ठंडा
कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर मंगलवार की रात को तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया। हालांकि, श्रीनगर में ये सामान्य से एक डिग्री अधिक 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर और बारामुला शहर (0.4 डिग्री सेल्सियस) कश्मीर के ऐसे एकमात्र स्थान थे जहां रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले का गुलमर्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले का सोनमर्ग घाटी के सबसे ठंडे स्थान रहे। दोनों जगह न्यूनतम तापमान माइनस 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम में माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस की ठंड रही।गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है
आज से तीन दिन माैसम साफ
मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। इसके बाद दो फरवरी तक बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दाैरान कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3-6 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
यात्रियों के लिए सलाह जारी
मौसम विभाग ने यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी है कि वे संबंधित सड़क की स्थिति की पुष्टि करें और प्रशासन की सलाह का पालन करें। किसानों को भी जरूरी सलाह दी है। इसके अलावा बर्फ से ढके ऊंचे इलाकों में आम जनता से अनुरोध किया है कि वे ढलान वाले और हिमस्खलन वाले इलाकों में नहीं जाएं। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
-- -- -- --
बर्फबारी की बाधा पार हुई तो राजमार्ग पर लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिनों से जारी कुदरत के कड़े पहरे के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे यातायात बहाल कर दिया गया। 26 जनवरी की रात से भारी बारिश और बर्फबारी के कारण बंद पड़े इस मार्ग के खुलने से हजारों यात्रियों और ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने सबसे पहले उधमपुर के जखैनी चौक से छोटी गाड़ियों को घाटी की ओर रवाना किया जबकि कश्मीर के काजीकुंड छोर से बड़े वाहनों को जम्मू की ओर छोड़ा गया।
बता दें कि मंगलवार को स्थिति तब और गंभीर हो गई थी जब पटनीटाॅप और बटोत में भारी हिमपात के कारण चिनाब वैली के किश्तवाड़, डोडा और भद्रवाह का संपर्क भी कट गया था। बुधवार सुबह मौसम साफ होते ही एनएचएआई और सीमा सड़क संगठन ने युद्धस्तर पर मशीनें लगाकर राजमार्ग से बर्फ हटाई। दोपहर बाद नाशरी टनल के पास जाम साफ होने पर उधमपुर में रुके भारी वाहनों को भी घाटी की ओर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चिनाब वैली के लिए भी रास्ता साफ
राजमार्ग खुलने के साथ ही किश्तवाड़, डोडा और भद्रवाह जाने वाले यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर आई है। मंगलवार दोपहर पत्नीटॉप में हुई बर्फबारी के कारण यह मार्ग पूरी तरह ठप हो गया था जिससे सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में फंस गए थे। बुधवार को बर्फ हटाने के बाद अब चिनाब वैली की ओर यातायात पूरी तरह सुचारू है। प्रशासन ने वाहन चालकों को सड़क पर जमी फिसलन के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है
Trending Videos
तीन दिन से घाटी में पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी ने कंपकपी छुड़ा रखी थी। बुधवार को सुबह तक हल्की बर्फबारी हुई। उसके बाद मौसम खुल गया। लगातार बर्फबारी होने से अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकतर ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। मुगल राेड, श्रीनगर-लेह राजमार्ग, किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड भी बर्फबारी के कारण बंद हैं। श्रीनगर शहर समेत अधिकतर क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलमर्ग और सोनमर्ग सबसे ठंडा
कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर मंगलवार की रात को तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया। हालांकि, श्रीनगर में ये सामान्य से एक डिग्री अधिक 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर और बारामुला शहर (0.4 डिग्री सेल्सियस) कश्मीर के ऐसे एकमात्र स्थान थे जहां रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले का गुलमर्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले का सोनमर्ग घाटी के सबसे ठंडे स्थान रहे। दोनों जगह न्यूनतम तापमान माइनस 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम में माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस की ठंड रही।गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है
आज से तीन दिन माैसम साफ
मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। इसके बाद दो फरवरी तक बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दाैरान कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3-6 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
यात्रियों के लिए सलाह जारी
मौसम विभाग ने यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी है कि वे संबंधित सड़क की स्थिति की पुष्टि करें और प्रशासन की सलाह का पालन करें। किसानों को भी जरूरी सलाह दी है। इसके अलावा बर्फ से ढके ऊंचे इलाकों में आम जनता से अनुरोध किया है कि वे ढलान वाले और हिमस्खलन वाले इलाकों में नहीं जाएं। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
बर्फबारी की बाधा पार हुई तो राजमार्ग पर लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिनों से जारी कुदरत के कड़े पहरे के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे यातायात बहाल कर दिया गया। 26 जनवरी की रात से भारी बारिश और बर्फबारी के कारण बंद पड़े इस मार्ग के खुलने से हजारों यात्रियों और ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने सबसे पहले उधमपुर के जखैनी चौक से छोटी गाड़ियों को घाटी की ओर रवाना किया जबकि कश्मीर के काजीकुंड छोर से बड़े वाहनों को जम्मू की ओर छोड़ा गया।
बता दें कि मंगलवार को स्थिति तब और गंभीर हो गई थी जब पटनीटाॅप और बटोत में भारी हिमपात के कारण चिनाब वैली के किश्तवाड़, डोडा और भद्रवाह का संपर्क भी कट गया था। बुधवार सुबह मौसम साफ होते ही एनएचएआई और सीमा सड़क संगठन ने युद्धस्तर पर मशीनें लगाकर राजमार्ग से बर्फ हटाई। दोपहर बाद नाशरी टनल के पास जाम साफ होने पर उधमपुर में रुके भारी वाहनों को भी घाटी की ओर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चिनाब वैली के लिए भी रास्ता साफ
राजमार्ग खुलने के साथ ही किश्तवाड़, डोडा और भद्रवाह जाने वाले यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर आई है। मंगलवार दोपहर पत्नीटॉप में हुई बर्फबारी के कारण यह मार्ग पूरी तरह ठप हो गया था जिससे सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में फंस गए थे। बुधवार को बर्फ हटाने के बाद अब चिनाब वैली की ओर यातायात पूरी तरह सुचारू है। प्रशासन ने वाहन चालकों को सड़क पर जमी फिसलन के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है