{"_id":"6942f75b3ae01b85cf0a3ed8","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-udh1002-130710-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: रामनगर में कुत्ते ने आठ साल की बच्ची पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: रामनगर में कुत्ते ने आठ साल की बच्ची पर किया हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगर। कस्बे के जंद्राडी गांव में एक आठ वर्षीय बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजनों ने बच्ची को रामनगर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को शाम चार बजे घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पंचायत जंद्राडी निवासी दीपू कुमार की पुत्री सपना देवी बुधवार करीब ग्यारह बजे एक किराने की दुकान पर समान लेने जा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया।
घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कुत्ते ने बच्ची की टांग बुरी तरह से घायल कर दी। परिजन और अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की कि पागल कुत्ते को पकड़ा जाए, ताकि वह किसी और को न काट सके।
Trending Videos
परिजनों ने बच्ची को रामनगर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को शाम चार बजे घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पंचायत जंद्राडी निवासी दीपू कुमार की पुत्री सपना देवी बुधवार करीब ग्यारह बजे एक किराने की दुकान पर समान लेने जा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया।
घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कुत्ते ने बच्ची की टांग बुरी तरह से घायल कर दी। परिजन और अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की कि पागल कुत्ते को पकड़ा जाए, ताकि वह किसी और को न काट सके।
विज्ञापन
विज्ञापन