{"_id":"696808e0efca8966130f3155","slug":"the-doors-of-chandi-mata-temple-in-machail-are-closed-udhampur-news-c-408-1-sjam1014-1014-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: मचैल में चंडी माता मंदिर के कपाट बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: मचैल में चंडी माता मंदिर के कपाट बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:51 AM IST
विज्ञापन
मकर संक्रांति पर मचैल माता मंदिर के कपाट बंद, तीन माह तक छत पर बने छोटे मंदिर में होंगी काली मा
विज्ञापन
तीन माह तक छत पर बने मंदिर में होगी मां काली की पूजा-अर्चना
संवाद न्यूज एजेंसी
किश्तवाड़। मकर संक्रांति पर मचैल में चंडी माता मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। परंपरा के अनुसार काली माता की मूर्ति को मुख्य मंदिर से पास स्थित छोटे मंदिर में स्थापित किया गया जहां तीन महीनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी। इसे माता का मायका भी कहते हैँ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे।
माता काली की मूर्ति को मचैल निवासी पहलवान सिंह के घर की छत पर बने मंदिर में स्थापित किया गया है जो मुख्य मंदिर से कुछ ही दूरी पर है। माता चंडी के मुख्य पुजारी मनोज कुमार ने पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर के कपाट बंद किए। इस दौरान जयकारे गूंजते रहे। बैसाखी पर्व के दिन ढोल-नगाड़ों के साथ माता की मूर्ति को पुनः मुख्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसी दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
किश्तवाड़। मकर संक्रांति पर मचैल में चंडी माता मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। परंपरा के अनुसार काली माता की मूर्ति को मुख्य मंदिर से पास स्थित छोटे मंदिर में स्थापित किया गया जहां तीन महीनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी। इसे माता का मायका भी कहते हैँ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे।
माता काली की मूर्ति को मचैल निवासी पहलवान सिंह के घर की छत पर बने मंदिर में स्थापित किया गया है जो मुख्य मंदिर से कुछ ही दूरी पर है। माता चंडी के मुख्य पुजारी मनोज कुमार ने पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर के कपाट बंद किए। इस दौरान जयकारे गूंजते रहे। बैसाखी पर्व के दिन ढोल-नगाड़ों के साथ माता की मूर्ति को पुनः मुख्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसी दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन