{"_id":"68c9d264f83c546c9f019405","slug":"udhampur-light-motor-vehicle-gone-today-srinagar-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-127496-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: आज घाटी रवाना होंगे छोटे वाहन, भारी वाहन चालकों को भी मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: आज घाटी रवाना होंगे छोटे वाहन, भारी वाहन चालकों को भी मिलेगी राहत
विज्ञापन

उधमपुर। ब्लॉक घोरडी में सुलगर से रुआ बाग तक सड़क बहाली का काम जारी। विभाग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग परे बुधवार को छोटे वाहन कश्मीर घाटी की ओर छोड़े जाएंगे जबकि उधमपुर से लगभग 850 भारी वाहनों के रवाना होने के बाद ही घाटी की ओर से भारी वाहनों को छोड़ने पर को निर्णय लिया जाएगा।
पिछले लगभग 15 दिन से थर्ड और बलिनाला में हाईवे की हुई तबाही की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मंगलवार दोपहर को एकबार फिर से हुई बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हिस्से में फिसलन और दलदल की स्थिति पैदा हो गई। कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी और मौके पर निर्माण कंपनी द्वारा तैनात कर्मी और मशीनों के माध्यम से यातायात को बहाल रखने के प्रयास भी जारी रहे।
जम्मू से उधमपुर के बीच अब तक लगभग 850 ट्रक और अन्य भारी वाहन फंसे हुए हैं जिन्हें घाटी की ओर छोड़ा जा रहा है। सभी वाहनों के रवाना होने के बाद ही बुधवार को घाटी से भारी वाहनों को छोड़ने पर कोई निर्णय लिया जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को घाटी की ओर जाने की अनुमति है।
इस बारे में डीएसपी ट्रैफिक जतिंद्र सिंह ने बताया कि एकतरफा ट्रैफिक जारी है। भारी वाहनों से जुड़े ट्रैफिक को भी सुचारु करने प्रयास किए जा रहे हैं।

उधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग परे बुधवार को छोटे वाहन कश्मीर घाटी की ओर छोड़े जाएंगे जबकि उधमपुर से लगभग 850 भारी वाहनों के रवाना होने के बाद ही घाटी की ओर से भारी वाहनों को छोड़ने पर को निर्णय लिया जाएगा।
पिछले लगभग 15 दिन से थर्ड और बलिनाला में हाईवे की हुई तबाही की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मंगलवार दोपहर को एकबार फिर से हुई बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हिस्से में फिसलन और दलदल की स्थिति पैदा हो गई। कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी और मौके पर निर्माण कंपनी द्वारा तैनात कर्मी और मशीनों के माध्यम से यातायात को बहाल रखने के प्रयास भी जारी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू से उधमपुर के बीच अब तक लगभग 850 ट्रक और अन्य भारी वाहन फंसे हुए हैं जिन्हें घाटी की ओर छोड़ा जा रहा है। सभी वाहनों के रवाना होने के बाद ही बुधवार को घाटी से भारी वाहनों को छोड़ने पर कोई निर्णय लिया जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को घाटी की ओर जाने की अनुमति है।
इस बारे में डीएसपी ट्रैफिक जतिंद्र सिंह ने बताया कि एकतरफा ट्रैफिक जारी है। भारी वाहनों से जुड़े ट्रैफिक को भी सुचारु करने प्रयास किए जा रहे हैं।