{"_id":"686c274b5332bb976f0f2162","slug":"udhampur-rain-water-at-road-highway-effected-udhampur-news-c-202-1-udh1007-124991-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: शहर में तेज बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: शहर में तेज बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत
विज्ञापन

बारिश के कारण बलिनाला इलाके में नेशनल हाईवे पर जमा पानी।
- सड़कों पर जलभराव होने से दोपहिया वाहन चालक हुए परेशान, बली नाले के पास सड़क पानी से भर जाने से आवाजाही एक तरफा की गई
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। लगातार मौसम करवट बदल रहा है। सुबह से आसमान पर छाए बादलों के चलते दोपहर बाद शहर में तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलभराव होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बली नाले के पास सड़क पानी से भर जाने से वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा कर दी गई। दोपहर बाद तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बली नाले के पास सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं बारिश के दौरान शहर में कचरे से बंद पड़ी नालियों से गंदा पानी सड़क के बीचोबीच बहने लगा। इसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के दौरान पैदल व दोपहिया वाहन चला रहे लोग दुकानों व पेट्रोल पंपों पर शेड के नीचे खड़े नजर आए। वे बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे थे।
मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। आगे भी कुछ इसी तरह से मौसम रहने की आशंका जताई गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। लगातार मौसम करवट बदल रहा है। सुबह से आसमान पर छाए बादलों के चलते दोपहर बाद शहर में तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलभराव होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बली नाले के पास सड़क पानी से भर जाने से वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा कर दी गई। दोपहर बाद तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बली नाले के पास सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना ही नहीं बारिश के दौरान शहर में कचरे से बंद पड़ी नालियों से गंदा पानी सड़क के बीचोबीच बहने लगा। इसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के दौरान पैदल व दोपहिया वाहन चला रहे लोग दुकानों व पेट्रोल पंपों पर शेड के नीचे खड़े नजर आए। वे बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे थे।
मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। आगे भी कुछ इसी तरह से मौसम रहने की आशंका जताई गई है।