{"_id":"686c27083bdc51e21c045d74","slug":"vyapar-mandal-udhampur-held-meeting-udhampur-news-c-202-1-udh1007-124983-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म करवा लोगों को बीमारियों से बचाए सरकार : वरमानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म करवा लोगों को बीमारियों से बचाए सरकार : वरमानी
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र वरमानी की अध्यक्षता में कोर्ट रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को दुकानदारों की बैठक हुई। इसमें सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में बनी स्थिति पर चर्चा की गई। दुकानदारों ने सरकार से मांग की कि सफाई कर्मियों की मांगें पूरी कर सरकार लोगों को बीमारियों से बचाए।
बैठक में दुकानदारों ने कहा कि एक तरफ मौजूदा समय में श्री अमरनाथ यात्रा चल रही है तो दूसरी ओर शहर के बाजारों, चौक चौराहों पर लगे कचरे के ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। अमरनाथ यात्रा के चलते इस समय बाहरी राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के लिए आए हुए हैं। वे शहर की दयनीय दशा को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में जगह जगह लगे कचरे के ढेरों के चलते दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके और दुकानदारों को हो रहे नुकसान से राहत मिले। वहीं दुकानदारों की समस्या को सुनने के बाद प्रधान का कहना था कि सरकार को इस मसले पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों को सरकार पूरा करे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शहर कचरे के ढेर पर है। जिसके चलते बाजारों में चहल पहल भी कम हो गई है। इससे व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
उनका कहना था कि मौजूदा समय में गर्मी का मौसम चल रहा है। इस समय डेंगू व मलेरिया के मामले भी आने शुरू हो सकते हैं। अगर कुछ दिन और इसी तरह के हालात रहे तो काफी संख्या में लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। ताकि शहर में साफ सफाई सुचारू हो सके ओर लोग बीमारियों से बच सके। बैठक में सतपाल, कमल गुप्ता, रोहित गुप्ता, राजेश गुप्ता विशाल खजुरिया, राजीव खजुरिया, जितेंद्र कुमार, अश्वनी बेगड़ा, सहित अन्य मौजूद थे।
विज्ञापन

Trending Videos
उधमपुर। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र वरमानी की अध्यक्षता में कोर्ट रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को दुकानदारों की बैठक हुई। इसमें सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में बनी स्थिति पर चर्चा की गई। दुकानदारों ने सरकार से मांग की कि सफाई कर्मियों की मांगें पूरी कर सरकार लोगों को बीमारियों से बचाए।
बैठक में दुकानदारों ने कहा कि एक तरफ मौजूदा समय में श्री अमरनाथ यात्रा चल रही है तो दूसरी ओर शहर के बाजारों, चौक चौराहों पर लगे कचरे के ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। अमरनाथ यात्रा के चलते इस समय बाहरी राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के लिए आए हुए हैं। वे शहर की दयनीय दशा को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में जगह जगह लगे कचरे के ढेरों के चलते दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके और दुकानदारों को हो रहे नुकसान से राहत मिले। वहीं दुकानदारों की समस्या को सुनने के बाद प्रधान का कहना था कि सरकार को इस मसले पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों को सरकार पूरा करे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शहर कचरे के ढेर पर है। जिसके चलते बाजारों में चहल पहल भी कम हो गई है। इससे व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
उनका कहना था कि मौजूदा समय में गर्मी का मौसम चल रहा है। इस समय डेंगू व मलेरिया के मामले भी आने शुरू हो सकते हैं। अगर कुछ दिन और इसी तरह के हालात रहे तो काफी संख्या में लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। ताकि शहर में साफ सफाई सुचारू हो सके ओर लोग बीमारियों से बच सके। बैठक में सतपाल, कमल गुप्ता, रोहित गुप्ता, राजेश गुप्ता विशाल खजुरिया, राजीव खजुरिया, जितेंद्र कुमार, अश्वनी बेगड़ा, सहित अन्य मौजूद थे।