सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Udhampur News ›   vaishno devi yatra

Udhampur News: ठंड में आस्था की गरमाहट, भवन तक गूंज रहे जयकारे

संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर Updated Wed, 20 Dec 2023 12:23 AM IST
विज्ञापन
vaishno devi yatra
विज्ञापन
सोमवार को 21,197 ने किए दर्शन, मंगलवार शाम 7 बजे तक 16,840 भक्त पंजीकरण करवा भवन की ओर कर चुके थे प्रस्थान
loader
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

कटड़ा । धर्मनगरी सहित भवन में हुई हल्की बारिश के बाद वैष्णो देवी भवन सहित धर्मनगरी में सुबह व रात को मौसम काफी ठंडा हुआ है। स्थानीय लोगों सहित यात्रियों को सुबह-शाम ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मौसम साफ रहा, जिसमें कटड़ा से सांझी छत के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अर्धकुंवारी से भवन के लिए बैटरी कार व भवन से भैरो घाटी के लिए रोपवे सेवा लगातार जारी रही। दूसरी ओर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड होने के बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले

बुलंद हैं और जयकारे लगाते हुए मां के दरबार पर हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।

भवन से मिली जानकारी के अनुसार दिन के समय तापमान में भी गिरावट आई है। मगर सुबह-शाम को तो ठिठुरने वाली ठंड हो रही है। भवन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से सुबह-शाम को मौसम ठंडा चल रहा रहा है। इस कारण श्रद्धालु दर्शनों के बाद वापस कटड़ा का रुख कर रहे हैं। भवन में वही श्रद्धालु ठहर सकता है, जिसकी ऑनलाइन कमरे की बुकिंग होगी। दूसरी ओर श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवा सहित बैटरी कार व रोपवे सेवा जारी रही। मगर ठंड में बढ़ोतरी होने के बावजूद श्रद्धालु निसंकोच मां के जयकारे लगाते हुए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 21,197 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाकर भवन में प्राकृतिक पिण्डियों के समक्ष हाजिरी लगाई थी। मंगलवार को शाम 7 बजे तक समाचार लिखने तक 16,840 भक्त पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान का चुके थे। गौरतलब है कि इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट आती है। मगर नववर्ष के आगमन से एक सप्ताह पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मां वैष्णो के दरबार पहुंचे बिग बॉस सीजन 2 ओटीटी के विजेता एलविश यादव
कटड़ा । धर्मनगरी में मंगलवार सुबह पहुंचे गायक एलविश ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। यादव मंगलवार सुबह कुछ देर आराम करने के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भवन की तरफ रवाना हुए। भवन पर पहुंचकर यादव ने मां वैष्णो देवी से सफलता की कामना की। भवन पर मौजूद श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाकर यादव का उत्साह बढ़ाया। बाद दोपहर धर्मनगरी कटड़ा आकर जम्मू के लिए रवाना हो गए। यादव बिग बॉस सीजन 2 ओटीटी के विजेता हैं। उन्होंने बताया कि जब-जब मां वैष्णो देवी ने उन्हें बुलाया है तुरंत हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। भविष्य में जब भी मां वैष्णो देवी का बुलावा होगा हाजिरी लगाने पहुंच जाऊंगा।
अभिनेता हैप्पी रायकोटी ने मां के चरणों में लगाई हाजिरी

कटड़ा । गायक, लेखक व अभिनेता हैप्पी रायकोटी ने मंगलवार सुबह धर्मनगरी पहुंचे। थोडी देर आराम करने के बाद मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। इसके बाद सीधे मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भवन की तरफ रवाना हो गए। मां वैष्णो देवी भवन पहुंचकर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर सफलता की कामना की और दोपहर कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो गए। मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान हैप्पी रायकोटी के प्रशंसकों ने जय माता दी के जयकारे लगाकर हैप्पी रायकोटी का उत्साह बढ़ाया। हैप्पी रायकोटी पंजाब के प्रसिद्ध गायक और लेखक होने के साथ अभिनेता भी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है। रायकोटी ने बताया कि मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए लगातार आते रहते हैं और मां वैष्णो देवी की कृपा से ही सफलता पा रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed