सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   16 trains restored from Jammu, new foot over bridge to be ready soon

Jammu: बाढ़ के बाद रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बहाल हुई जम्मू से 16 ट्रेनें, नया फुट ओवर ब्रिज जल्द होगा तैयार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 30 Sep 2025 11:54 AM IST
सार

त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने जम्मू से चलने वाली आठ जोड़ी (16) ट्रेनों को दो से आठ अक्तूबर के बीच बहाल करने का फैसला किया है। साथ ही जम्मू रेलवे स्टेशन पर सात प्लेटफार्मों को जोड़ने वाला नया फुट ओवर ब्रिज 70% तैयार हो चुका है, जिसमें लिफ्ट और बहुभाषीय जानकारी की सुविधा होगी।

विज्ञापन
16 trains restored from Jammu, new foot over bridge to be ready soon
जम्मू रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे की ओर से दो से आठ अक्तूबर के बीच जम्मू से जाने और आने वाली 16 ट्रेनों (आठ जोड़ी) को बहाल किया जा रहा है। इसमें कानपुर सेंट्रल, योगनगरी ऋषिकेश, सियालदह सहित अन्य रूटों पर ये ट्रेनें चलेंगी।

Trending Videos


इन ट्रेनों को रेलवे ने 26 अगस्त को आई भीषण बाढ़ के बाद रद्द किया था। रेलवे ने चौथे चरण में ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है। इससे पहले तीन चरणों में सिर्फ नौ ट्रेनें ही बहाल हो पाई थीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुलों की मरम्मत पूरी हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये ट्रेनें होंगी बहाल
  • 12470 जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल, दो अक्तूबर
  • 14606 जम्मू तवी-योगनगरी ऋषिकेश, पांच अक्तूबर
  • 14692 जम्मू तवी-बरौनी, तीन अक्तूबर
  • 22318 जम्मू तवी-सियालदह, छह अक्तूबर
  • 15654 जम्मू तवी-गुवाहाटी अमरनाथ, तीन अक्तूबर
  • 12588 जम्मू तवी-गोरखपुर, चार अक्तूबर
  • 15098 जम्मू तवी-भागलपुर, सात अक्तूबर

सात फ्लेटफार्मों को जोड़ेगा नया फुट ओवर ब्रिज
जम्मू रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन नया फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक बनाया जा रहा है। यह सात प्लेटफार्म को जोड़ेगा। इसमें दो पर लिफ्ट लगाई जा रही है। इसका 70 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है।

नए एफओबी तक आने-जाने के लिए यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। इससे बुजुर्गों, दिव्यांग यात्रियों को अधिक राहत होगी। एक नंबर प्लेटफार्म से सात नंबर तक जाने के लिए यात्री लिफ्ट से एफओबी पर पहुंच पाएंगे। इस एफओबी से हर प्लेटफार्म तक जाने के लिए जानकारी उर्दू, अंग्रेजी और डोगरी में लिखी मिलेगी। इससे यात्री आसानी से जान सकेंगे कि उन्हें किस प्लेटफार्म पर जाना है। इसके अलावा एफओबी पर पर्याप्त सुरक्षा रेलिंग बनाई गई हैं। एफओबी के पूरा होने के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन और आधुनिक, सुरक्षित और सुलभ बन जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed