{"_id":"655e3057e999902aff08a7b5","slug":"47-people-including-15-security-personnel-and-25-terrorists-killed-in-3-districts-jammu-this-year-2023-11-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jammu Encounter: इस साल अब तक 15 जवान बलिदान, 25 आतंकवादी ढेर, 22 लोग भी मारे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Encounter: इस साल अब तक 15 जवान बलिदान, 25 आतंकवादी ढेर, 22 लोग भी मारे गए
पीटीआई, जम्मू
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 23 Nov 2023 09:44 AM IST
सार
इस साल जम्मू के तीन जिलों में 15 सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए और 25 आतंकवादियों को ढेर किया गया। साथ ही 22 आमजनों ने भी जान गंवा दी। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन इलाकों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जाती है।
विज्ञापन
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवान।
- फोटो : PTi
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सेना की ओर से अभियान जारी है। इसी बीच इस साल जम्मू के तीन जिलों में सैन्य अभियान की एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सुरक्षाकर्मी बलिदान हुए हैं। वहीं 25 आतंकवादियों को ढेर किया गया और 22 अन्य लोगों ने जान गंवाई।
Trending Videos
अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन इलाकों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जाती है। जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। कल शुरू हुई मुठभेड़ में जम्मू के राजोरी इलाके में दो सैन्य अधिकारी समेत सेना के चार कर्मी शामिल हैं, जो राजोरी जिले के बाजीमल इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा बैठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले 20 अप्रैल और 5 मई को पुंछ के मेंढर इलाके और राजोरी के कांडी जंगल में घात लगाकर किए गए हमलों में पांच कमांडो सहित 10 सैनिकों की जान चली गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक सीमावर्ती जिलों राजोरी और पुंछ और पास के रियासी जिले में आतंकवाद संबंधी हिंसा में 47 मौतें हो चुकी हैं।
इस साल राजोरी में जहां सात आतंकवादियों ढेर किए गए और 10 सुरक्षाकर्मियों सहित 24 लोगों ने जान गंवाई, वहीं पुंछ जिले में 15 आतंकवादी मारे गए और पांच सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए। रियासी जिले में तीन आतंकी मारे गए।