{"_id":"6024bdc68ebc3ee8f201ecbe","slug":"642-crores-for-expansion-of-nowshera-tunnel-road-on-akhnoor-poonch-highway","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखनूर-पुंछ हाईवे पर नौशेरा टनल सड़क के विस्तारीकरण को 642 करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखनूर-पुंछ हाईवे पर नौशेरा टनल सड़क के विस्तारीकरण को 642 करोड़ रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 11 Feb 2021 10:46 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अखनूर-पुंछ नेशनल हाइवे 144-ए पर नौशेरा में टनल निर्माण समेत टू लेन सड़क का दर्जा बढ़ाने और पुनर्वास प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण के लिए 642.24 करोड़ रुपये जारी होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Trending Videos
यह भी पढ़ेंः आतंकी मकबूल की बरसी पर हमले की आशंका, घाटी में हाई अलर्ट, जगह-जगह पुलिस के नाके
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के संपर्क प्रोजेक्ट के तहत मंजूर राशि से नौशेरा टनल व टू लेन सड़क को अपग्रेड किया जाएगा। नौशेरा से नारायण क्षेत्र तक अत्याधुनिक तकनीक से टनल बनाई जाएगी। इसका निर्माण चिनैनी नाशरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल की तर्ज पर होगा। इससे पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। नौशेरा में पाकिस्तान के साथ लगती एलओसी तक जाने के लिए सुरक्षाबलों को भी इस टनल से खासी मदद मिलेगी।