{"_id":"59594b014f1c1b3c4e8b467f","slug":"a-dozen-terrorist-appeared-in-funeral-of-bashir-lashkari","type":"story","status":"publish","title_hn":"बशीर के जनाजे में शामिल हुए दर्जन भर आतंकी, दिया गन सैल्यूट, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बशीर के जनाजे में शामिल हुए दर्जन भर आतंकी, दिया गन सैल्यूट, वीडियो वायरल
अमृतपाल सिंह बाली/श्रेयांश त्रिपाठी,अमर उजाला/श्रीनगर
Updated Mon, 03 Jul 2017 01:05 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक चित्र
विज्ञापन
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के टाप कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में दर्जनभर आतंकी शामिल हुए। इन्होंने गन सैल्यूट दी। रविवार को जनाजे के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हथियारों के साथ शामिल आतंकी फायरिंग करते हुए साफ दिख रहे हैं।
जनाजे में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग देश विरोधी तथा आजादी की लड़ाई के नारे लगा रहे थे। इससे पहले पिछले महीने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के जनाजे में भी आतंकियों ने शामिल होकर सलामी दी थी।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को अनंतनाग में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बशीर लश्करी को उसके साथी के साथ घेरा था जिसके बार शुरू हुई मुठभेड़ में उसे और उसके साथी को मार गिराया गया था। बशीर लश्करी अनंतनाग में पुलिस काफिले पर हमले का मास्टरमांइड था, इस हमले में एक एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।
Trending Videos
जनाजे में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग देश विरोधी तथा आजादी की लड़ाई के नारे लगा रहे थे। इससे पहले पिछले महीने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के जनाजे में भी आतंकियों ने शामिल होकर सलामी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को अनंतनाग में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बशीर लश्करी को उसके साथी के साथ घेरा था जिसके बार शुरू हुई मुठभेड़ में उसे और उसके साथी को मार गिराया गया था। बशीर लश्करी अनंतनाग में पुलिस काफिले पर हमले का मास्टरमांइड था, इस हमले में एक एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।