{"_id":"6970ac259aa28d43740a9c2c","slug":"a-huge-cache-of-rusted-weapons-has-been-found-in-ramgarh-sector-of-samba-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Samba: सांबा के रामगढ़ सेक्टर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, कबाड़ समझकर जमा कर रहे थे मजदूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Samba: सांबा के रामगढ़ सेक्टर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, कबाड़ समझकर जमा कर रहे थे मजदूर
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ ने बासंतर-देविका नदी के संगम क्षेत्र से जंग लगे हथियारों और विस्फोटक अवशेषों का बड़ा जखीरा बरामद किया।
रामगढ़ सेक्टर में जंग लगे हथियारों का बड़ा जखीरा बराम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की 125वीं बटालियन के बीओपी बुंदटीप के जवानों ने बासंतर-देविका नदी के संगम क्षेत्र में जंग लगे हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह इलाका पुलिस स्टेशन सांबा के अंतर्गत आता है।
जानकारी के अनुसार, आज बीएसएफ जवानों ने कुछ मजदूरों को नदी के किनारे कबाड़ इकट्ठा करते हुए देखा। जांच करने पर वहां पहले से विस्फोट हो चुके मोर्टार और ग्रेनेड के अवशेष सामान्य कबाड़ के साथ मिले। बरामद सामग्री में 20 ग्रेनेड और एक मोर्टार शेल शामिल बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसएफ ने मौके से सभी संदिग्ध सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा कारणों से इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।