पुलवामा में एक आतंकी ढेर, 2 नागरिकों की मौत
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान गोलीबारी की चपेट में आने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई, 19 अन्य जख्मी हो गए।
इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों के नौ जवान भी घायल हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इलाके में अभी भी तीन से चार आतंकी मौजूद हैं।
जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। मुठभेड़ के बाद इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गए। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 18 घंटे चली मुठभेड़ में पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था।
तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सैन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के काकपोरा इलाके में सुरक्षा बलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त रूप से सर्च आपरेशन शुरू किया।
सुरक्षा बलों से खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया।
आतंकी की पहचान आदिल अहमद निवासी बांदीपोरा के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान दानिश और शाहिस्ता के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों और नागरिकों में हिंसक झड़प
दो नागरिकों के मरने की खबर फैलते ही पुलवामा के अलावा अन्य इलाकों में भी हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। नागरिकों का आरोप है कि काकपोरा के खार मोहल्ला के गौसिया स्कूल के पास सुरक्षा बलों ने रिहायशी इलाके में नागरिकों पर फायरिंग शुरू कर दी।
उधर, घटना के विरोध में हुर्रियत (जी) के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है। इसका हुर्रियत (एम), जेकेएलएफ और अन्य अलगाववादी संगठनों ने भी समर्थन किया है। हुर्रियत (एम) के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया है।
कश्मीर विश्वविद्यालय की सोमवार की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। रेल सेवाएं भी स्थगित रखी गईं हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में दो नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सुरक्षा बलों को संयम से काम लेना चाहिए।