{"_id":"694a459c49571b8bc300d46e","slug":"a-youth-was-attacked-with-sharp-weapons-in-bari-brahmana-people-protested-by-blocking-the-road-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: जम्मू के बाड़ी ब्राह्मणा में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: जम्मू के बाड़ी ब्राह्मणा में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:04 PM IST
सार
बाड़ी ब्राह्मणा में घर लौट रहे एक युवक पर बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर पुलिस
- फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन
विस्तार
बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, युवक रात करीब 10:30 बजे अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने सड़क के बीचों-बीच अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। युवक द्वारा आपत्ति जताने पर बदमाशों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने बाड़ी ब्राह्मणा–बिशनाह मार्ग पर सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए लोगों को शांत किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके कुछ समय बाद जाम हटाया गया।
वहीं, घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमले के कारणों के साथ-साथ आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।