{"_id":"694a3da2dffb8c2b2f0cbd39","slug":"jammu-kashmir-kashmir-valley-wrapped-in-a-white-sheet-of-snow-tourist-places-regain-their-glory-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी कश्मीर घाटी, पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी कश्मीर घाटी, पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:28 PM IST
सार
कश्मीर घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं, जिससे पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई है और हितधारकों को इस विंटर सीजन के बेहतर रहने की उम्मीद है।
विज्ञापन
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाते सैलानी।
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर घाटी में बर्फबारी ने घाटी के ऊपरी इलाकों को सफेद चादर से ढक दिया है। इनमें कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग, गुलमर्ग, दूधपथरी, दकसुम, पहलगाम आदि शामिल हैं। सोमवार की सुबह तक हुई बर्फबारी ने इन पर्यटन स्थलों को पर्यटकों से गुलजार कर दिया है।
Trending Videos
काफी संख्या में पर्यटक सुबह से इन पर्यटन स्थलों की ओर रुख करते हुए दिखाई दिए। वहीं इस ताजा बर्फबारी के चलते पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के चेहरे खिल उठे। उनका कहना था कि बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद के साथ क्वेरी भी बढ़ी गई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विंटर सीजन अच्छा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि गुलमर्ग में करीब 9 इंच और सोनमर्ग में 7 इंच के अलावा पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल समेत जेड गली, मच्छिल, राजधान पास, साधना टॉप, नौगाम सेक्टर के अलावा पीर पंचाल की पहाड़ियों पर भी 4-5 इंच ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटकों ने इन पर्यटन स्थलों का रुख किया।
दिल्ली से आई मेघना ने कहा कि उनका पहले से कश्मीर आने का प्रोग्राम बना हुआ था। वह रविवार दोपहर को श्रीनगर पहुंचीं। वह अपने कुछ और साथियों के साथ सीधा एयरपोर्ट से गुलमर्ग पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हम कल से ही यहां बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
ओडिशा के श्रीजेश ने कहा कि वह पहले भी कश्मीर आए हैं लेकिन बर्फबारी देखने का मौका पहली बार मिला। एक होटल के मैनेजर इफ्तिखार अहमद ने कहा कि गुलमर्ग में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होने से यहां की रौनक लौट आई है। हमें उम्मीद हैं कि विंटर टूरिज्म बढ़ेगा। बर्फबारी के बाद से उन्हें काफी फोन कॉल आना शुरू हो गए हैं क्वेरी को लेकर।