{"_id":"5ef45a277d971d7e301897ff","slug":"accident-in-padder-on-garh-massu-road-kishwar-jammu-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी कार, एक ही परिवार के छह लोग लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी कार, एक ही परिवार के छह लोग लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 25 Jun 2020 01:32 PM IST
विज्ञापन

नदी में गिरी कार, छह लोग लापता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पहाड़ी इलाके में सड़क मार्ग से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण कार और कार सवार छह लोग बह गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक कार सवार लोगों को पता नहीं चल सका है।

Trending Videos
बता दें कि जिले की पाडर तहसील में गढ़ और गुलाबगढ़ इलाके के बीच भोट नाला(नदी) के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दौरान कार में मुल्क राज पुत्र रामनाथ शर्मा, मुन्नी देवी पत्नी मुल्क राज, कैलाशा देवी पत्नी चूनेलाल, अनामिका देवी पुत्री चूनेलाल, शालू देवी पुत्री नवींद्र कुमार और काके देवी पुत्री नवींद्र कुमार सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक कार और कार सवार लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ेंः लद्दाख के पानी में तनाव की लहरें! अपाचे हेलीकॉप्टर से की जा रही पैंगोंग की निगरानी, देखें तस्वीरें