सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Amarnath Yatra Baba Barfani court decorated group left at 4 am one lakh security personnel deployed

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर किया पहला जत्था रवाना; सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Wed, 02 Jul 2025 06:35 AM IST
विज्ञापन
सार

अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना कर दिया है। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी।
 

Amarnath Yatra Baba Barfani court decorated group left at 4 am one lakh security personnel deployed
एलजी ने रवाना किया पहला जत्था... - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

अमरनाथ यात्रा के लिए पहले जत्थे की रवानगी हो गई है। एलजी मनोज सिन्हा ने आज तड़के झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। माहौल बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है।

विज्ञापन
Trending Videos


जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से आज तड़के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए जत्थों को रवाना किया। पहले जत्थे में 4000 से 5000 श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद है। तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी। एलजी मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यात्रा को लेकर हर जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
पंजीकरण
अब तक 3.50 लाख तक अग्रिम पंजीकरण, जम्मू में दो दिन में 4500 से अधिक टोकन जारी, 2500 तक तत्काल पंजीकरण
रेलवे स्टेशन जम्मू के पास सरस्वती धाम में टोकन सुविधा
रेलवे स्टेशन जम्मू के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हॉल शालामार में तत्काल पंजीकरण की सुविधा
यात्री निवास भगवती नगर और रेलवे स्टेशन पर पंजीकृत यात्रियों के लिए ईकेवाईसी-आरएफआईडी केंद्र
साधु संतों के लिए श्री राम मंदिर पुरानी मंडी, गीता भवन परेड में तत्काल पंजीकरण सुविधा

सुरक्षा
1 लाख के करीब सुरक्षाबलों के जवान कठुआ के लखनपुर से पवित्र गुफा तक तैनात
अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियां तैनात की गई हैं, इनमें सबसे अधिक 350 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं
जम्मू कश्मीर पुलिस के करीब 25,000 जवान तैनात
 

यातायात
जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह छह बजे से छोड़ा जाएगा
रात दस बजे के बाद भारी वाहनों व 12 बजे के बाद छोटे वाहनों को नगरोटा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी
जम्मू शहर में कुंजवानी, बजालता मोड़, सिद्धड़ा पुल, अटल चौक, टीसीपी नगरोटा व मांडा को कट ऑफ पॉइंट बनाया गया है। इन पॉइंट से रात दस बजे से भारी वाहन और 12 बजे के बाद छोटे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी
जत्थे के गुजरने के दौरान जम्मू के इन रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी
कैनाल हेड से बंदा बहादुर चौक
बेलीचराना पीडब्लयूडी पुल से भगवती नगर चौथा पुल
गांधी नगर महिला कॉलेज से बिक्रम चौक फ्लाईओवर
आंबेडकर चौक से एशिया क्रॉसिंग वाया जिला पुलिस लाइन
पुलिस मुख्यालय से बिक्रम चौक वाया जम्मू विवि
बस स्टैंड से मांडा चौक

मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई तक मौसम में बड़े फेरबदल के आसार नहीं हैं। 6-7 को जम्मू संभाग में कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
 

यात्री इन बातों का रखें ध्यान
चढ़ाई पर धीरे-धीरे चलें और बीच-बीच में आराम करें, क्षमता से अधिक न चलें
यात्रा शिविर में पूरा आराम करें, अगले स्थान पर जाते समय निर्देशों का पालन करें
यदि कोई दवा ले रहे हों तो उसे अपने बैग में साथ रखें
पर्याप्त पानी पीएं और तरल पदार्थ लें
अधिक ऊंचाई पर और खराब मौसम की स्थिति में पवित्र गुफा के आसपास रुकें
स्वास्थ्य समस्या होने पर दो किमी. के अंतराल पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें
 

इन लक्षणों को नजर अंदाज न करें
चक्कर आना, आराम करने पर भी थकान में कमी न आना, सांस का फूलना, सीने में दर्द होना
सिरदर्द, भूख नहीं लगने और उल्टी की शिकायत
आराम करने पर पर हृदय गति तेज होना
त्वचा का नीला पड़ना, सीने में जकड़न का एहसास
सीधी लाइन में चलने में असमर्थता

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed