Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर किया पहला जत्था रवाना; सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
अमरनाथ यात्रा के लिए एलजी ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना कर दिया है। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी।


विस्तार
अमरनाथ यात्रा के लिए पहले जत्थे की रवानगी हो गई है। एलजी मनोज सिन्हा ने आज तड़के झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। माहौल बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है।
जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से आज तड़के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए जत्थों को रवाना किया। पहले जत्थे में 4000 से 5000 श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद है। तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी। एलजी मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना कर दिया है।
#WATCH | Jammu | J&K LG Manoj Sinha flags off the first batch of pilgrims for Shri Amarnath Yatra starting today pic.twitter.com/OAsRfkZQUC
— ANI (@ANI) July 1, 2025
यात्रा को लेकर हर जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
पंजीकरण
अब तक 3.50 लाख तक अग्रिम पंजीकरण, जम्मू में दो दिन में 4500 से अधिक टोकन जारी, 2500 तक तत्काल पंजीकरण
रेलवे स्टेशन जम्मू के पास सरस्वती धाम में टोकन सुविधा
रेलवे स्टेशन जम्मू के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हॉल शालामार में तत्काल पंजीकरण की सुविधा
यात्री निवास भगवती नगर और रेलवे स्टेशन पर पंजीकृत यात्रियों के लिए ईकेवाईसी-आरएफआईडी केंद्र
साधु संतों के लिए श्री राम मंदिर पुरानी मंडी, गीता भवन परेड में तत्काल पंजीकरण सुविधा
1 लाख के करीब सुरक्षाबलों के जवान कठुआ के लखनपुर से पवित्र गुफा तक तैनात
अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियां तैनात की गई हैं, इनमें सबसे अधिक 350 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं
जम्मू कश्मीर पुलिस के करीब 25,000 जवान तैनात
यातायात
जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह छह बजे से छोड़ा जाएगा
रात दस बजे के बाद भारी वाहनों व 12 बजे के बाद छोटे वाहनों को नगरोटा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी
जम्मू शहर में कुंजवानी, बजालता मोड़, सिद्धड़ा पुल, अटल चौक, टीसीपी नगरोटा व मांडा को कट ऑफ पॉइंट बनाया गया है। इन पॉइंट से रात दस बजे से भारी वाहन और 12 बजे के बाद छोटे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी
जत्थे के गुजरने के दौरान जम्मू के इन रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी
कैनाल हेड से बंदा बहादुर चौक
बेलीचराना पीडब्लयूडी पुल से भगवती नगर चौथा पुल
गांधी नगर महिला कॉलेज से बिक्रम चौक फ्लाईओवर
आंबेडकर चौक से एशिया क्रॉसिंग वाया जिला पुलिस लाइन
पुलिस मुख्यालय से बिक्रम चौक वाया जम्मू विवि
बस स्टैंड से मांडा चौक
मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई तक मौसम में बड़े फेरबदल के आसार नहीं हैं। 6-7 को जम्मू संभाग में कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
चढ़ाई पर धीरे-धीरे चलें और बीच-बीच में आराम करें, क्षमता से अधिक न चलें
यात्रा शिविर में पूरा आराम करें, अगले स्थान पर जाते समय निर्देशों का पालन करें
यदि कोई दवा ले रहे हों तो उसे अपने बैग में साथ रखें
पर्याप्त पानी पीएं और तरल पदार्थ लें
अधिक ऊंचाई पर और खराब मौसम की स्थिति में पवित्र गुफा के आसपास रुकें
स्वास्थ्य समस्या होने पर दो किमी. के अंतराल पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें
चक्कर आना, आराम करने पर भी थकान में कमी न आना, सांस का फूलना, सीने में दर्द होना
सिरदर्द, भूख नहीं लगने और उल्टी की शिकायत
आराम करने पर पर हृदय गति तेज होना
त्वचा का नीला पड़ना, सीने में जकड़न का एहसास
सीधी लाइन में चलने में असमर्थता
संबंधित वीडियो