{"_id":"633421ebda2f7578ad234f70","slug":"amit-shah-jammu-visit-to-be-on-october-3-hold-public-meeting-rally-in-rajouri-on-oct-4","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah Jammu Visit: अमित शाह तीन अक्तूबर को आएंगे जम्मू, चार को राजोरी में करेंगे जनसभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Amit Shah Jammu Visit: अमित शाह तीन अक्तूबर को आएंगे जम्मू, चार को राजोरी में करेंगे जनसभा
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू             
                              Published by: kumar गुलशन कुमार       
                        
       Updated Wed, 28 Sep 2022 04:01 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजोरी-पुंछ और बारामुला में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        अमित शाह
                                    - फोटो : सोशल मीडिया 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौर पर आ रहे हैं। तीन अक्तूबर की शाम वे जम्मू पहुंचेगे। इसके बाद 4 अक्तूबर की सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। फिर जम्मू संभाग के जिला राजोरी में साढ़े 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 अक्तूबर सुबह दस बजे कश्मीर संभाग के बारामुला में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजोरी-पुंछ और बारामुला में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इस बीच प्रशासन की ओर से दौरे को लेकर पांच वरिष्ठ अधिकारियों की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई गई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            शाह के इस दौरे को लेकर कई मायने देखे जा रहे हैं। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खासतौर पर पहाड़ी समर्थन जुटा रही है। इसमें राजोरी की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है।
पार्टी नेताओं की ओर से ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शाह की इस रैली से राजोरी-पुंछ के लोगों की तकदीर बदलने का काम करेगी। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में तीस सितंबर से प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया गया
शाह की यात्रा के लिए पांच अधिकारी नियुक्त
अक्तूबर के पहले पखवाड़े में वीवीआईपी की मूवमेंट के लिए पांच अधिकारियों की देखरेख में प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बारामुला, राजोरी, कन्वेंशन सेंटर जम्मू, राज भवन सभागार सहित श्री माता वैष्णो देवी में जाना प्रस्तावित है। सामान्य प्रशासनिक विभाग की ओर से जारी आदेश में बारामुला आयोजन के लिए प्रधान सचिव आवास व शहरी विकास विभाग, राजोरी के लिए प्रधान सचिव उच्च शिक्षा विभाग, कन्वेंशन सेंटर जम्मू के लिए आयुक्त सचिव राजस्व विभाग, राज भवन सभागार कार्यक्रम के लिए सचिव पर्यटन विभाग और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को नियुक्त किया गया है।