{"_id":"5f810beb2a0444593d3d3e00","slug":"an-encounter-between-security-forces-and-terrorists-is-underway-in-chingam-area-of-kulgam-district","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 10 Oct 2020 01:19 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : PTi
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। घटनास्थल से गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके को घेर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी अभियान के दौरान जब आतंकियों के छिपे होने की पुष्टि हो गई तो सबसे पहले स्थानीय निवासियों से इलाके को खाली करने के लिए कहा गया। इसके बाद गांव के बड़े-बुजुर्गों के माध्यम से जनता के बीच छिपे आतंकियों तक आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव भिजवाया गया। हालांकि आतंकियों ने इस प्रस्ताव को नकार दिया और सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑपरेशन खत्म हो गया है, लेकिन इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
रक्षा पीआरओ, श्रीनगर के मुताबिक, कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में संयुक्त अभियान संपन्न हो गया है। कुल दो आतंकवादियों का सफाया किया गया है। मौके से एक एम 4 राइफल और एक पिस्तौल के अलावा गोला बारूद बरामद किया गया है।
An encounter between security forces and terrorists is underway in Chingam area of Kulgam district. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) October 10, 2020
#UPDATE Joint operation in Chingam area of Kulgam district has concluded. Total two terrorists eliminated. One M4 rifle & one pistol recovered: Defence PRO, Srinagar. #JammuAndKashmir https://t.co/TP5PAd63W4
— ANI (@ANI) October 10, 2020
शोपियां में 12 घंटे चली मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकी ढेर
इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जौनपोरा के सुगन गांव में 12 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से एक एके 47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद की गई थी।
तीनों आतंकी स्थानीय थे और हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे। सुरक्षाबलों को मंगलवार को सूचना मिली थी कि सगुन गांव में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद शाम सात बजे 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
इसी दौरान एक स्थान पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। रात का समय होने के कारण आतंकियों द्वारा अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकलने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने वहां रोशनी का प्रबंध कर आसपास सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया। रातभर दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
बुधवार को सुबह रोशनी होते ही सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु दहशतगर्दों ने फायरिंग तेज कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक-एक कर तीन आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों की शिनाख्त सज्जाद अहमद (मालडेरा, शोपयां), जुनैद राशिद (तुमलाहल, पुलवामा) और मेहराज दीन (अरिगाम, पुलवामा) के रूप में हुई थी।
तीनों आतंकी स्थानीय थे और हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे। सुरक्षाबलों को मंगलवार को सूचना मिली थी कि सगुन गांव में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद शाम सात बजे 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
इसी दौरान एक स्थान पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। रात का समय होने के कारण आतंकियों द्वारा अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकलने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने वहां रोशनी का प्रबंध कर आसपास सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया। रातभर दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
बुधवार को सुबह रोशनी होते ही सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु दहशतगर्दों ने फायरिंग तेज कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक-एक कर तीन आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों की शिनाख्त सज्जाद अहमद (मालडेरा, शोपयां), जुनैद राशिद (तुमलाहल, पुलवामा) और मेहराज दीन (अरिगाम, पुलवामा) के रूप में हुई थी।