जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में लश्कर का स्थानीय सरगना निसार मारा गया, कुलगाम में मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग और कुलगाम में आतंकियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। अनंतनाग में लश्कर का स्थानीय सरगना निसार डार मारा गया। कुलगाम में ऑपरेशन जारी है।
विस्तार
जम्मू कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। अनंतनाग में एक आतंकी मारा गया जबकि कुलगाम में कुछ दहशतगर्द घिरे हुए हैं। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग जिले में चल रही मुठभेड़ के देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।
सिरहामा में आतंकियों के एकत्र होने की जानकारी मिली थी
आईजी ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा में आतंकियों के एकत्र होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन वह नहीं माने।
नागरिकों की हत्या और सुरक्षाबलों में हमले में शामिल था
जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान लश्कर-ए-तायबा का स्थानीय सरगना निसार डार के तौर पर हुई। वह नागरिकों की हत्या और सुरक्षाबलों में हमले में शामिल था। कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के घेरे जाने की सूचना है। मौके पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है।
तीन महीने में 45 आतंकी मारे गए
आईजी विजय कुमार ने कहा कि इस साल तीन महीनों में अब तक कुल 45 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें से 2-3 बड़े सरगना भी शामिल हैं। आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।