अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू इलाके में एक आटा मिल के पास वीरवार को दो वाहनों की टक्कर में एक डॉक्टर समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर क्रेटा और ऑल्टो के बीच हुई। हादसे मं क्रेटा चालक श्रीनगर के छानपोरा निवासी डॉ. तारिक बशीर और अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर उस समय हुई जब दोनों वाहन व्यस्त बटेंगू मार्ग से गुजर रहे थे। टक्कर में दोनों वाहन के चालकों के साथ उसमें सवार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस और चिकित्सा दल के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग हादसे के तुरंत बाद सहायता के लिए दौड़े। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।