सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Appointment letters were distributed to 237 youth who are going to enter government service in Jammu

J&K: 370 हटने के बाद विकास की रफ्तार तेज, 237 युवाओं को मिले सरकारी नियुक्ति पत्र, कहा- सपना हुआ साकार

अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Sun, 13 Jul 2025 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर रेलवे द्वारा जम्मू में आयोजित रोजगार मेले में 237 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद रहे और पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े, वहीं रेलवे ने युवाओं के लिए निःशुल्क खान-पान की व्यवस्था भी की।
 

Appointment letters were distributed to 237 youth who are going to enter government service in Jammu
उत्तर रेलवे द्वारा जम्मू में आयोजित रोजगार मेले में 237 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर रेलवे की ओर से जम्मू में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न सरकारी विभागों में चिन्हित 237 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में से वर्चुअली कनेक्ट थे। कैनाल रोड स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम को वुर्चअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसमें 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रेलवे में नौकरी मिली है।

loader
Trending Videos


केंद्रीय सरकार की प्राथमिकता में जम्मू-कश्मीर का विकास है। यहां का आर्थिक व सामाजिक विकास हो इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे है। रोजगार के अवसर बढ़े इसके लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर गति दी जा रही है। यह बातें केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने जम्मू में आयोजित रोजगार मेले में कही।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय में विदेश व्यापार विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। जम्मू-कश्मीर में निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के लिए योजना पर काम किया जा रहा है।

कश्मीर और जम्मू में निर्यात होने वाली वस्तुओं को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर के खरीदार और विक्रेता मिट का आयोजन किया जाएगा। निर्यातकों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आईटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि साॅफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी पार्क से स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर भी मंथन किया गया है। युवाओं की अमदनी बढ़ाने, रोजगार के अवसर बढ़ने पर काम हो रहा है। जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि नए भारत के विकास में युवा पीढ़ी का सबसे ज्यादा योगदान दे रहा है। युवा केंद्रित योजनाओं को जमीन पर लागू किया जा रहा है।

केंद्र सरकार का पुरा फोक्स जम्मू-कश्मीर के विकास और सशक्ति करण पर है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को नई ट्रेनें चलने को कहा, ताकि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर में विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते दस साल में देश विकास की गति पर दौड़ रहा है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को जम्मू से विभिन्न राज्यों के लिए ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने को कहा ताकि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।कार्यक्रम में सांसद जुगल किशोर शर्मा, डिविजन रेलवे मैनेजर जम्मू विवेक कुमार व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में जम्मू-कश्मीर है। यहां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में निर्यातकों को प्रोत्सहान दिया जाएगा। कश्मीर और जम्मू में ऐसे वस्तुओं को चिन्हित किया गया है। यहां पर विभिन्न गतिविधियां की जाएगी।

युवाओं के लिए खान-पान की निशुल्क व्यवस्था
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान रेलवे के वाणिज्य विभाग ने युवाओं के लिए खान-पान की निशुल्क व्यवस्था की थी। आयोजन में शामिल युवाओं ने रेलवे के इस प्रयास की प्रशंसा भी की। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था युवाओं की की सुविधा और स्वागत के दृष्टिकोण से की गई थी।

युवा बोले- नौकरी पाने का ख्वाब हुआ
सरकारी नौकरी पाने की ख्वाब अब पूरा हुआ है। कई वर्षों की मेहनत के बाद परीक्षा पास हुई और अब नियुक्ति पत्र मिला जो मैरे लिए काफी भावुक पल है। मेरा चयन रेलवे में हुआ है। प्रधानमंत्री जिस कार्यक्रम का हिस्सा है उसमें नियुक्ति पत्र मिला यह गर्व का क्षण है। पिंटू, निवासी राजस्थान

यह प्रमाण है पारदर्शिता का
डाक विभाग में नौकरी मिली है। 2024 में परीक्षा हुई थी, 2025 में परिणाम आया। सरकारी नौकरी पाने का सफर कई वर्षों का रहा। परिवार का भी सहयोग मिला। सरकारी नौकरी में पारदर्शी रूप से नियुक्ति हो रही है जो युवाओं के लिए अच्छी बात है। आज के समय में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पानी बड़ी बात है। जयंत जवाला, बागपत यूपी

युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है
कॉलेज पासआउट होने के बाद से ही सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गया था। मेरा चयन डाक विभाग में हुआ है। परीक्षा पारदर्शी रूप से हुई थी। इससे युवाओं में भर्ती परीक्षाओं के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है। कन्हैया, राजस्थान

हमारा परिवार भी बहुत खुश
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सरकारी विभागों में बीते कुछ वर्षों में भर्तियां हुई हैं। हालांकि परीक्षा के आयोजन और परिणाम जारी होने में देरी युवाओं के सामने बड़ी चिंता है। यही कारण था की केंद्र सरकार की नौकरी चुनी। डाक विभाग में नौकरी मिली है। नौकरी पानी की खुशी है परिवार में भी खुशी है।अभिषेक भगत, अखनूर जम्मू

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed