{"_id":"68c721094d5c928df10cf13c","slug":"jammu-several-heritage-temples-damaged-by-heavy-rain-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: भारी बारिश से कई ऐतिहासिक मंदिर क्षतिग्रस्त, धर्मार्थ ट्रस्ट जल्द से जल्द जीर्णोद्धार की तैयारी में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: भारी बारिश से कई ऐतिहासिक मंदिर क्षतिग्रस्त, धर्मार्थ ट्रस्ट जल्द से जल्द जीर्णोद्धार की तैयारी में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
सार
धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व विधान पार्षद विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाएगा।

जम्मू में भारी बारिश के बाद बाढ़, file
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से क्षेत्र के कई ऐतिहासिक मंदिरों को नुकसान पहुंचा है। धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व विधान पार्षद विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाएगा।

Trending Videos
सिंह अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पोते हैं। उन्होंने बारिश और अचानक आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मंदिरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुबारक मंडी स्थित बलदेव जी मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर, सावित्री मंदिर और शिवनाभ जी मंदिर की स्थिति का जायजा लिया और रानी समाधि परिसर का भी निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने इन ऐतिहासिक मंदिरों और परिसरों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की, जिनका जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि ट्रस्ट मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य के लिए तत्काल सहायता हेतु जम्मू नगर निगम और सरकारी अधिकारियों से संपर्क करेगा।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि क्षतिग्रस्त मंदिरों और परिसरों का जल्द से जल्द पूर्ण पुनर्निर्माण किया जाए ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना जारी रख सकें।
उन्होंने क्षेत्र की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति ट्रस्ट की प्रतिबद्धता दोहराई।