{"_id":"68c8806aff86177f380c5369","slug":"rspura-news-sdm-news-rspura-news-c-312-1-sjam1007-102886-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: एसडीएम आरएस पुरा को शिक्षा संकट पर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: एसडीएम आरएस पुरा को शिक्षा संकट पर सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन

आरएस पुरा एसडीएम को ज्ञापनपत्र देते पूर्व नपा प्रनान व अन्य स्रोत संवाद
विज्ञापन
आरएस पुरा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल पप्पी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम अनुराधा ठाकुर को शिक्षा व्यवस्था में खामियों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा की इमारत के कई कमरे असुरक्षित घोषित हो चुके हैं और सात शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल और सिटी मिडल स्कूल की इमारतें भी असुरक्षित बताई गई हैं।
पूर्व अध्यक्ष पप्पी ने कहा कि दो वर्ष पूर्व गर्ल्स स्कूल में 600 छात्राएं थीं जो अब घटकर 400 रह गई हैं। मजबूरी में गरीब परिवारों की बेटियां निजी स्कूलों में जाने को विवश हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि असुरक्षित भवनों की मरम्मत या नए भवन का निर्माण हो और खाली पड़े पद तुरंत भरे जाएं। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष किशोर कुमार, राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनीत कुमार, हजूरी सिंह, देवेंद्र शर्मा और कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
ज्ञापन में बताया गया कि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा की इमारत के कई कमरे असुरक्षित घोषित हो चुके हैं और सात शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल और सिटी मिडल स्कूल की इमारतें भी असुरक्षित बताई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व अध्यक्ष पप्पी ने कहा कि दो वर्ष पूर्व गर्ल्स स्कूल में 600 छात्राएं थीं जो अब घटकर 400 रह गई हैं। मजबूरी में गरीब परिवारों की बेटियां निजी स्कूलों में जाने को विवश हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि असुरक्षित भवनों की मरम्मत या नए भवन का निर्माण हो और खाली पड़े पद तुरंत भरे जाएं। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष किशोर कुमार, राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनीत कुमार, हजूरी सिंह, देवेंद्र शर्मा और कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। संवाद