{"_id":"68c915498a13b0e90c0a291f","slug":"j-k-pakistan-did-not-improve-despite-india-s-strictness-40-terrorists-are-planning-to-infiltrate-from-pok-be-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: भारत की सख्ती के बावजूद नहीं सुधरा पाकिस्तान, बर्फबारी से पहले पीओके से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: भारत की सख्ती के बावजूद नहीं सुधरा पाकिस्तान, बर्फबारी से पहले पीओके से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान बर्फबारी शुरू होने से पहले पीओके से करीब 40 आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है। राजोरी, पुंछ, बारामुला और कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं।

सुरक्षाबल।
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान होने के बावजूद पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रहा है। वह बर्फबारी से पहले पीओके से 40 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है।

Trending Videos
बीते दो हफ्तों में एलओसी से घुसपैठ के प्रयास तेज किए गए हैं। ये प्रयास अगले एक महीने में बड़े स्तर पर बढ़ सकते हैं क्योंकि नवंबर के पहले सप्ताह में कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो जाती है। इससे आतंकियों की घुसपैठ के रास्ते फरवरी तक बंद रहते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के आतंकी संगठन रास्ते बंद होने से पहले आतंकियों से अधिक से अधिक घुसपैठ कराना चाहते हैं। खुफिया एजेंसियों के पास पुख्ता इनपुट पहुंचे हैं। खासकर राजोरी, पुंछ, बारामुला व कुपवाड़ा जिलों में।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन चारों जिलों से अगले एक माह में 40 आतंकियों के घुसपैठ की साजिश रची जा रही है। सीमा पार पीओके में 7 से 8 लांचिंग पैड पर आतंकी तैयार बैठे हैं। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर, पुंछ के कृष्णा घाटी, मेंढर सेक्टर, राजोरी के केरी, नौशेरा, सुंदरबनी व बारामुला में भी कुछ जगहों पर आतंकी मौजूद हैं। ये लश्कर-ए-ताइबा के संगठन टीआरएफ व जैश-ए-मोहम्मद के हैं। मौजूदा समय में आतंकी संगठनों के पास कश्मीर में आतंकियों का स्थानीय कैडर नहीं है। इसलिए पाकिस्तान वहीं के आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में है।