सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   ARMY CHIEF REVIEWS SECURITY SITUATION IN KASHMIR.

हिंसा के बीच कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख, LOC पर घुसपैठ रोकने के निर्देश

ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू Updated Fri, 09 Sep 2016 09:00 PM IST
विज्ञापन
ARMY CHIEF REVIEWS SECURITY SITUATION IN KASHMIR.
कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख - फोटो : ADGPI- Indian Army
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शुक्रवार को घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। खासतौर पर दक्षिणी कश्मीर के हिंसा प्रभावित चार जिलों में किए गए सुरक्षा प्रबंधों की उन्होंने जानकारी ली।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंचने पर सेना प्रमुख को चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने घाटी के हालात की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने धरातल पर सुरक्षा की स्थिति की जानकारी के लिए उत्तरी तथा दक्षिणी कश्मीर के सैन्य ठिकानों का दौरा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेना प्रमुख को उन स्थितियों तथा उन कदमों के  बारे में जानकारी दी गई जो प्रशासन को हालात को सामान्य बनाने के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खासकर दक्षिणी कश्मीर में माहौल को सामान्य बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया गया। 

जनरल सुहाग ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी के फारवर्ड इलाकों का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी हासिल की। साथ ही एलओसी पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी ताकि घाटी में हिंसा की आड़ में आतंकी घुसपैठ करने में सफल न हो सकें।

राज्यपाल से भी स्थिति पर की चर्चा

ARMY CHIEF REVIEWS SECURITY SITUATION IN KASHMIR.
राज्यपाल के साथ सेना प्रमुख - फोटो : Amar Ujala
उन्होंने लोगों खासकर युवाओं को हिंसा से दूर रहने के लिए सेना की ओर से प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। ताकि जल्द घाटी में सामान्य स्थिति बहाल हो सके। सेना की ओर से मानवीय आधार पर स्थानीय लोगों की मदद की सराहना करते हुए कहा कि अवाम के साथ इस प्रकार के सकारात्मक प्रयास जारी रहने चाहिए। 

सेना प्रमुख ने राज्यपाल एनएन वोहरा से भी राज्य के हालात पर चर्चा की। राजभवन पहुंचे सेना अध्यक्ष ने राज्यपाल को सेना की ओर से शांति बहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने डीजीपी के राजेंद्रा से भी राज्य के हालात तथा शांति बहाली के उपायों पर चर्चा की। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed