कुपवाड़ा मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल घायल, एक आतंकी ढेर
कुपवाड़ा जिले के मनीगाह क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ 13 नवंबर से सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे आपरेशन के दौरान रविवार को एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कांस्टेबल जख्मी हो गए।
दोनों को दृगमुला सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 व 9 पैरा के कमांडो आतंकियों को घेरे हुए हैं। देर रात एक आतंकी मारा गया। हालांकि, सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जबकि क्षेत्र में मुठभेड़ लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 व 9 पारा के कमांडो आतंकियों को घेरे हुए हैं। मनीगाह के हाजी नाका वन क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी सर्च आपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलाबारी शुरू कर दी।
इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल केएस नाथ और एक जवान को गोली लगी। दोनों को तत्काल गोलाबारी वाले क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलाबारी चल रही है। इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा में ही मुठभेड़ में कर्नल संतोष महादिक शहीद हो गए थे।
हंदवाड़ा में भी आंतकियों से लोहा ले रहे जवान
उधर, हंदवाड़ा में शनिवार देर शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई एक अन्य मुठभेड़ रविवार को भी जारी रही। भवन क्षेत्र में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी।
सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स और 9 पैरा के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने अचानक उन पर गोलाबारी शुरू कर दी। जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। जिसके बाद रातभर दोनों ओर से गोलाबारी बंद रही। रविवार सुबह दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई जो दिनभर चलती रही। सूत्रों की मानें तो इलाके में चार आतंकियों के होने की आशंका है।