{"_id":"68ec927b826d4ed8db05bde3","slug":"arnia-soldier-sacrificed-his-life-in-siachen-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: करवाचौथ पर किया आखिरी कॉल, पांच महीने पहले गया था ड्यूटी पर, सियाचिन में अरनिया का जवान हुआ बलिदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: करवाचौथ पर किया आखिरी कॉल, पांच महीने पहले गया था ड्यूटी पर, सियाचिन में अरनिया का जवान हुआ बलिदान
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार
अरनिया के गांव कूल कलां के जवान हरविंदर सिंह सियाचिन में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से बलिदान हो गए। करवाचौथ पर आखिरी बार घर फोन किया था, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार।

बलिदानी हरविंदर सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अरनिया के गांव कूल कलां के रहने वाले सेना के जवान हरविंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह शनिवार को ड्यूटी के दौरान सियाचिन में बलिदान हो गए। ग्लेशियर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हृदय गति रुकने से उनकी जान चली गई।

Trending Videos
बलिदान हरविंदर सिंह सेना की 24 पंजाब यूनिट के जवान थे। सेना की तरफ से परिजन को रविवार को उनके बलिदान के बारे की जानकारी दी गई। इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर पहुंच रहे हैं। बलिदानी जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में सोमवार को किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
करवाचौथ के दिन घर पर किया था फोन
गांव के सरपंच सुभाष सैनी ने बताया कि बलिदानी हरविंदर सिंह पांच महीने पहले चार दिन की छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने करवाचौथ के दिन घर पर फोन किया था परंतु नेटवर्क की समस्या के चलते बात पूरी नहीं हो पाई थी।
करीब आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए हरविंदर सिंह की शादी दो साल पहले हुई थी। हरविंदर के बलिदान की खबर सुनकर परिवार सदमे में है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बलिदानी जवान का एक भाई, दो शादीशुदा बहनें और एक आठ महीने का बेटा है।