{"_id":"5ab68c784f1c1bbf088b7015","slug":"bjp-rally-and-meeting-in-anatnag-jammu-and-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में मुठभेड़ के बीच भाजपा नेताओं ने की जनसभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में मुठभेड़ के बीच भाजपा नेताओं ने की जनसभा
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,जम्मू
Updated Sat, 24 Mar 2018 11:06 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बावजूद बीजेपी नेताओं ने जनसभा की। भाजपा के विधान परिषद के सदस्य सोफी युसुफ ने शनिवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगामके टाउन हाल में रैली निकाली।
Trending Videos
इस अवसर पर लोगों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोफी ने कहा कि पाकिस्तान से तब तक वार्ता संभव नहीं हैं जब तक वह आतंकवाद को समर्थन जारी रखता हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान को हमारे देश से बातचीत शुरू करने लायक माहौल बनाने के लिए कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन बंद करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में देश में उतना विकास कर दिया हैं जितना कांग्रेस साठ सालों में नहीं कर पाई। उन्होंने रास्ता भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं।
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। इसके साथ ही वो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने पहले इन आतंकियों के तार लश्कर से जुड़े होने की बात कहीं थी। रात से चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है।
इलाके में भड़की हिंसा
आतंकियों को मारे जाने के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी। स्थानीय युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी हालात को काबू करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी दागे। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।