{"_id":"617d31a36761f47706787e2b","slug":"blast-in-kalal-sector-of-nowshera-adjoining-loc-three-soldiers-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर पर विस्फोट, लेफ्टिनेंट समेत दो शहीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर पर विस्फोट, लेफ्टिनेंट समेत दो शहीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 30 Oct 2021 07:25 PM IST
सार
राजोरी के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में पैट्रोलिंग के दौरान धमाका होने से लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार निवासी बिहार और सिपाही मंजीत सिंह निवासी पंजाब शहीद हो गए। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
विज्ञापन
राजोरी बलास्ट में शहीद जवान।
- फोटो : सेना
विज्ञापन
विस्तार
राजोरी के नौशेरा सेक्टर में रुटीन पैट्रोलिंग के दौरान भीषण विस्फोट में सेना के लेफ्टिनेंट और एक जवान शहीद हो गए हैं। नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछा रखी हैं, लेकिन सेना ने घटना में आईईडी विस्फोट की आशंका से भी इनकार नहीं किया है। पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर छानबीन चल रही है।
Trending Videos
इलाके में गश्त कर रही थी पैट्रोलिंग टीम
सैन्य अधिकारी के अनुसार शनिवार को एलओसी के बिल्कुल नजदीक कलाल क्षेत्र में सैन्य पैट्रोलिंग टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान जोरदार धमाके में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार निवासी (बेगुसराय) बिहार और सिपाही मंजीत सिंह निवासी (सिरवेवाला) भठिंडा, पंजाब बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सैन्य सूत्रों ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ, वह पूरा क्षेत्र बारूदी सुरंगों के लिए पहले से चिह्नित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की चल रही है जांच
यहां घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए सेना ने बारूदी सुरंगे बिछा रखी हैं। वहीं, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट सेना की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग का था या आतंकियों की ओर से लगाई गई आईईडी का। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार विस्फोट हुआ है, जिसकी छानबीन चल रही है।
आतंकी कई बार कर चुके हैं आईईडी हमला
एलओसी पर बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं, लेकिन कई बार पाकिस्तान से आतंकी इस तरफ आकर आईईडी लगाकर धमाका कर चुके हैं। इसमें कई जवान शहीद हो चुके हैं।