{"_id":"679fd7aa36ec1ac29a0d4d10","slug":"budget-news-jammu-news-c-10-jmu1040-537001-2025-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: टीडीएस के मोर्चे पर छूट से बुजुर्ग खुश, अब सुपर सीनियर सिटीजन की उम्र घटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: टीडीएस के मोर्चे पर छूट से बुजुर्ग खुश, अब सुपर सीनियर सिटीजन की उम्र घटाने की मांग
विज्ञापन
पूर्व आईएएस केबी जनडियाल
विज्ञापन
प्रदेश में 2.43 लाख पेंशन भोगी, ब्याज आय में कर कटौती दोगुनी होने से बुढ़ापे में मिलेगा सहारा
जम्मू में 36 लाख के करीब मकान, 50 फीसदी में रहते हैं किरायेदार
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। बजट में वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों का ख्याल रखा गया है। ब्याज आय पर कर कटौती को दोगुना कर दिए जाने से जम्मू-कश्मीर के सीनियर सिटीजन सुकून में हैं। इस प्रावधान पर प्रदेश के बुजुर्ग खुशी तो जता रहे हैं, साथ ही ये भी कह रहे हैं कि यदि सुपर सीनियर सिटीजन की उम्र घटा दी जाए तो अच्छा होगा।
बुजुर्गों का कहना है कि सिर्फ टीडीएस कटौती ही नहीं बल्कि घर से कमाई पर रियायत का फायदा भी मिलेगा। बड़ी संख्या में बुजुर्गों की आजीविका या तो पेंशन या फिर किराये पर निर्भर करती है।
प्रदेश में पेंशनर्स की संख्या 2.43 लाख है। यह आंकड़ा समय के साथ बढ़ता-घटता रहता है। चार्टड अकाउंटेंट दीपक सहगल कहते हैं कि सरकार के इस कदम से बुजुर्गों खासकर पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी, जो ज्यादातर छोटी बचत योजनाओं और एफडी से मिलने वाले ब्याज पर निर्भर रहते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा समय में 50 हजार रुपये तक की ब्याज आय पर छूट थी। अब 2025-26 से एक लाख रुपये तक की कमाई पर टीडीएस नहीं कटेगा।
किराये की कमाई पर रियायत...मकान मालिकों की बल्ले-बल्ले
बजट में घर के किराये से कमाई पर रियायत की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दी गई है। जम्मू निवासी मकान मालिकों की बल्ले-बल्ले है। शहरी विकास विभाग के टाउन प्लानर के मुताबिक जम्मू में करीब 36 लाख मकान हैं, जिसमें से 50 फीसदी मकानों में किरायेदार रहते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट कहते हैं कि 50 हजार रुपये तक के किराये पर अब टीडीएस नहीं लगेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
वरिष्ठ नागरिकों ने इस तरह से जाहिर की खुशी
सीनियर सिटीजन के लिए सरकार ने बजट में अच्छे फैसले लिए हैं। टीडीएस कटौती सीमा बढ़ने से खुशी है। वहीं मकान मालिक जो कि सीनियर सिटीजन की सीमा में हैं, उनके टीडीएस की कटौती पहले प्रति वर्ष दो लाख 40 हजार रुपये तक थी, उसे बढ़ाकर छह लाख रुपये किया गया है। यह अच्छा कदम है। इससे बड़ी संख्या में पेंशनर्स, मकान मालिकों को लाभ होगा।
- केबी जंडियाल, पूर्व आईएएस।
सरकार की तरफ से बजट में सीनियर सिटीजन का ख्याल रखा गया है। हम सभी पेंशनर्स हैं और किसी न किसी रूप में कटौती की जद में भी हैं और आयकर भी देते हैं। टीडीएस के ब्याज की राशि में बढ़ोतरी बेहतरीन कदम है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। इसके साथ ही सरकार को चाहिए कि अभी जो सुपर सीनियर सिटीजन की उम्र 80 वर्ष है, उसे घटाकर 75 वर्ष करें।
- मोहिंदर गुप्ता, बिजनेसमैन
Trending Videos
जम्मू में 36 लाख के करीब मकान, 50 फीसदी में रहते हैं किरायेदार
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। बजट में वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों का ख्याल रखा गया है। ब्याज आय पर कर कटौती को दोगुना कर दिए जाने से जम्मू-कश्मीर के सीनियर सिटीजन सुकून में हैं। इस प्रावधान पर प्रदेश के बुजुर्ग खुशी तो जता रहे हैं, साथ ही ये भी कह रहे हैं कि यदि सुपर सीनियर सिटीजन की उम्र घटा दी जाए तो अच्छा होगा।
बुजुर्गों का कहना है कि सिर्फ टीडीएस कटौती ही नहीं बल्कि घर से कमाई पर रियायत का फायदा भी मिलेगा। बड़ी संख्या में बुजुर्गों की आजीविका या तो पेंशन या फिर किराये पर निर्भर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में पेंशनर्स की संख्या 2.43 लाख है। यह आंकड़ा समय के साथ बढ़ता-घटता रहता है। चार्टड अकाउंटेंट दीपक सहगल कहते हैं कि सरकार के इस कदम से बुजुर्गों खासकर पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी, जो ज्यादातर छोटी बचत योजनाओं और एफडी से मिलने वाले ब्याज पर निर्भर रहते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा समय में 50 हजार रुपये तक की ब्याज आय पर छूट थी। अब 2025-26 से एक लाख रुपये तक की कमाई पर टीडीएस नहीं कटेगा।
किराये की कमाई पर रियायत...मकान मालिकों की बल्ले-बल्ले
बजट में घर के किराये से कमाई पर रियायत की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दी गई है। जम्मू निवासी मकान मालिकों की बल्ले-बल्ले है। शहरी विकास विभाग के टाउन प्लानर के मुताबिक जम्मू में करीब 36 लाख मकान हैं, जिसमें से 50 फीसदी मकानों में किरायेदार रहते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट कहते हैं कि 50 हजार रुपये तक के किराये पर अब टीडीएस नहीं लगेगा।
वरिष्ठ नागरिकों ने इस तरह से जाहिर की खुशी
सीनियर सिटीजन के लिए सरकार ने बजट में अच्छे फैसले लिए हैं। टीडीएस कटौती सीमा बढ़ने से खुशी है। वहीं मकान मालिक जो कि सीनियर सिटीजन की सीमा में हैं, उनके टीडीएस की कटौती पहले प्रति वर्ष दो लाख 40 हजार रुपये तक थी, उसे बढ़ाकर छह लाख रुपये किया गया है। यह अच्छा कदम है। इससे बड़ी संख्या में पेंशनर्स, मकान मालिकों को लाभ होगा।
- केबी जंडियाल, पूर्व आईएएस।
सरकार की तरफ से बजट में सीनियर सिटीजन का ख्याल रखा गया है। हम सभी पेंशनर्स हैं और किसी न किसी रूप में कटौती की जद में भी हैं और आयकर भी देते हैं। टीडीएस के ब्याज की राशि में बढ़ोतरी बेहतरीन कदम है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। इसके साथ ही सरकार को चाहिए कि अभी जो सुपर सीनियर सिटीजन की उम्र 80 वर्ष है, उसे घटाकर 75 वर्ष करें।
- मोहिंदर गुप्ता, बिजनेसमैन

पूर्व आईएएस केबी जनडियाल

पूर्व आईएएस केबी जनडियाल