सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready

आतंक पर प्रहार: आतंकियों की संपत्ति कुर्क ही नहीं, बुलडोजर भी चलेगा, कश्मीर के 109 लोगों की सूची हुई तैयार

बृजेश कुमार सिंह, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 08 May 2023 04:44 AM IST
विज्ञापन
Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
Srinagar Encounter - फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार तथा जांच एजेंसियों ने उनके पारिस्थितकीतंत्र तथा आर्थिक स्त्रोत पर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है। न केवल उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं, बल्कि खौफ पैदा करने के लिए उनके व उनके परिवारों के मकानों पर बुलडोजर तक चलाना शुरू कर दिया गया है। अब तक आधा दर्जन ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन इनकी फेहरिस्त लंबी है।

Trending Videos

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

सूत्रों के अनुसार ऐसे 109 लोगों की सूची तैयार की गई है, जो या तो प्रदेश में रहते हुए सक्रिय हैं, या फिर सीमा पार पाकिस्तान भाग गए हैं और वहां से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के साथ ही जम्मू संभाग के किश्तवाड़, डोडा, रियासी, राजोरी व पुंछ जिले के आतंकियों तथा उनके मददगारों की सूची तैयार की गई है। इन सबकी संपत्तियों पर टेढ़ी नजर है। या तो इन्हें कुर्क किया जाएगा या फिर बुलडोजर से गिराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
घाटी में सुरक्षाबल - फोटो : ANI

सूची के अनुसार सभी लोगों की अपराध की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे इनके खिलाफ पुख्ता जानकारी मिल रही है उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए सक्षम कोर्ट से अनुमति लेने के बाद ध्वस्तीकरण तथा जब्ती कार्रवाई की जा रही है।

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
मुठभेड़ स्थल के पास तैनात सुरक्षाबल और वाहन। - फोटो : बासित जरगर

सूची में अंडरग्राउंड वर्कर भी शामिल

एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार से आतंकवाद, देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इनमें अंडरग्राउंड वर्कर भी शामिल है। ऐसे लोग भी सूची में शामिल हैं जो काफी समय पहले पाकिस्तान भाग गए थे। सूची में जानकारी पुख्ता होने के बाद नाम जोड़े जा रहे हैं, जिससे सूची लंबी होती जा रही है। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए यह जरूरी है कि उनके आर्थिक स्रोत को चोट पहुंचाई जाए। इससे न केवल दहशत का माहौल बनेगा बल्कि और भी लोग ऐसे काम करने से घबराएंगे।

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
srinagar Rambagh encounter - फोटो : अमर उजाला

370 हटने के बाद दागियों पर कार्रवाई

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकवाद को काबू पाने की दिशा में तेजी से काम शुरू हुआ है। गृह मंत्रालय की सहमति के बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रशासन ने सरकारी नौकरियों में बैठे दागियों को बाहर का रास्ता दिखाने से लेकर सलाखों के पीछे तक पहुंचाने का सिलसिला शामिल है। हिजबुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दोनों बेटों, हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के बेटों समेत कई अलगाववादियों के परिवार से जुड़े लोगों को सरकारी नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान जवान। - फोटो : बासित जरगर
आतंकी संगठनों तथा आतंकवाद से नाता रखने वाले पुलिस, राजस्व तथा शिक्षा विभाग के दर्जनों लोगों पर कार्रवाई की गई। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि आतंकवाद के पारिस्थितकीतंत्र को जड़ से समाप्त किया जा रहा है जिससे भविष्य में आतंकवाद पैर न पसार सके।

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
सीआरपीएफ करन नगर मुठभेड़ - फोटो : फाइल फोटो
अब तक की कार्रवाई
  • 10 दिसंबर 2022ः पुलवामा समेत कई हमलों के मास्टर माइंड आशिक नेंगरू के पुलवामा के राजपोरा में सरकारी जमीन पर बने दो मंजिला मकान पर चला बुलडोजर
  • 31 दिसंबर 2022ः पाकिस्तान भाग गए हिजबुल आतंकी आमिर खान की ओर से पहलगाम में सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ा गया
  • 02 मार्च 2023ः कंधार कांड में छोड़े गए आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लटरम की श्रीनगर में संपत्ति कुर्क




 

Bulldozer will run on the property of terrorists, list of 109 people of Kashmir is ready
Ranbirgarh encounter, Parimpora encounter Srinagar - फोटो : बासित जरगर
  • 03 मार्च 2023ः द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकी बासित अहमद रेशी की बारामुला में कृषि योग्य भूमि को एनआईए ने कब्जे में लिया
  • 04 मार्च 2023ः पाकिस्तान में मारे गए आतंकी बशीर अहमद रेशी की कुपवाड़ा में संपत्ति जब्त
  • 04 मई 2023ः नरवाल व कटड़ा धमाकों के आरोपी सरकारी शिक्षक आरिफ शेख की रियासी के गुलाबगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान को गिराया
  • 06 मई 2023ः पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह के हवाला तथा देशविरोधी मामले में शामिल हिजबुल आतंकी मोहम्मद हुसैन खतीब के भद्रवाह स्थित घर पर कुर्की नोटिस चस्पा। इस मामले में पुलवामा के आतंकी तारिक अहमद मल्ला उर्फ तारिक मुर्तजा तथा श्रीनगर के किफायत रिजवी की संपत्ति की जा चुकी है कुर्क।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed