{"_id":"5c7928d6bdec2256ab4e785e","slug":"ceasefire-militants-encounter-in-jammu-kashmir-pakistan-is-returning-abhinandan-in-name-of-peace","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यह कैसी शांति चाहता है पाकिस्तान: लगभग हर चौकी पर फायरिंग, चार जवान शहीद, तीन नागरिकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यह कैसी शांति चाहता है पाकिस्तान: लगभग हर चौकी पर फायरिंग, चार जवान शहीद, तीन नागरिकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Fri, 01 Mar 2019 06:13 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जहां एक तरफ पाकिस्तान शांति का दूत बनने की बात कर रहा है और इसके तहत भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ा है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाक की तरफ से फायरिंग जारी है। कश्मीर घाटी में भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर सहित चार जवान शहीद होने की भी खबर है। वहीं सीजफायर उल्लंघन में शुक्रवार को तीन नागरिकों की भी मौत हो गई है।
सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे। इसमें कई मकानों को क्षति पहुंची है। पुंछ के झुलास गांव में गोला गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। कई अन्य घायल हुए हैं। पुंछ के शाहपुर, बालाकोट, मेंढर सेक्टर, राजोरी के नौशेरा सेक्टर तथा उड़ी में गोले दागे। इससे एलओसी से सटे इलाकों में दहशत है। सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ऐसे में इस बात को कैसे स्वीकारा जाए कि पाकिस्तान भारत से शांतिपूर्ण तरीके से रिश्ते कायम करना चाहता है। पाकिस्तान लगातार कई हफ्तों से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वह लोगों के घरों और भारतीय सुरक्षाबलों की चौकियों को भी निशाना बना रहा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को सीमा से सटे राजोरी के नौशेरा सेक्टर में शाम 04:15 बजे भारी मोर्टार शेलिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और सीमा से सटे गांव को भी निशाना बनाया। उधर उरी सेक्टर में भी पाक की नापाक हरकत के चलते भारी गोलाबारी को देखते हुए लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर गए हैं।
पाकिस्तान ने गुरुवार को भी भारतीय सीमा से सटे सभी सेक्टरों को निशाना बनाया था। जिसमें राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बाबा खोड़ी, कलाल, गणया टाप, मानपुर, नंब कडाली और पुंछ जिले में मेंढर व बालाकोट से दिगवार सेक्टर सहित उरी सेक्टर भी शामिल थे। वहीं गुरुवार दोपहर तक बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णाघाटी, सलोत्री, गुलपुर, करमाड़ा और दिगवार सेक्टर तक करीब 80 किलोमीटर के दायरे में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होने लगी थी। भारी गोलाबारी के चलते शाम चार बजे मेंढर कस्बे के बाजारों को बंद कर दिया गया था।
सीजफायर उल्लंघन में महिला की मौत, कई घायल
मेंढर के छजला गांव में गुरुवार को गोलाबारी के चलते एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान अमीन अख्तर (32) के रूप में हुई है। गोलाबारी में मनकोट सेक्टर में छुट्टी लेकर घर आया सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे मेंढर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान जाकिर हुसैन के रूप में हुई थी।
Trending Videos
सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे। इसमें कई मकानों को क्षति पहुंची है। पुंछ के झुलास गांव में गोला गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। कई अन्य घायल हुए हैं। पुंछ के शाहपुर, बालाकोट, मेंढर सेक्टर, राजोरी के नौशेरा सेक्टर तथा उड़ी में गोले दागे। इससे एलओसी से सटे इलाकों में दहशत है। सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में इस बात को कैसे स्वीकारा जाए कि पाकिस्तान भारत से शांतिपूर्ण तरीके से रिश्ते कायम करना चाहता है। पाकिस्तान लगातार कई हफ्तों से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वह लोगों के घरों और भारतीय सुरक्षाबलों की चौकियों को भी निशाना बना रहा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को सीमा से सटे राजोरी के नौशेरा सेक्टर में शाम 04:15 बजे भारी मोर्टार शेलिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और सीमा से सटे गांव को भी निशाना बनाया। उधर उरी सेक्टर में भी पाक की नापाक हरकत के चलते भारी गोलाबारी को देखते हुए लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर गए हैं।
पाकिस्तान ने गुरुवार को भी भारतीय सीमा से सटे सभी सेक्टरों को निशाना बनाया था। जिसमें राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बाबा खोड़ी, कलाल, गणया टाप, मानपुर, नंब कडाली और पुंछ जिले में मेंढर व बालाकोट से दिगवार सेक्टर सहित उरी सेक्टर भी शामिल थे। वहीं गुरुवार दोपहर तक बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णाघाटी, सलोत्री, गुलपुर, करमाड़ा और दिगवार सेक्टर तक करीब 80 किलोमीटर के दायरे में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होने लगी थी। भारी गोलाबारी के चलते शाम चार बजे मेंढर कस्बे के बाजारों को बंद कर दिया गया था।
सीजफायर उल्लंघन में महिला की मौत, कई घायल
मेंढर के छजला गांव में गुरुवार को गोलाबारी के चलते एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान अमीन अख्तर (32) के रूप में हुई है। गोलाबारी में मनकोट सेक्टर में छुट्टी लेकर घर आया सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे मेंढर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान जाकिर हुसैन के रूप में हुई थी।
सुरक्षित स्थानों पर बिताई रात
एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में गुरुवार की रात हुई गोलाबारी से सीमावर्ती लोग सहम गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सेना की पोस्टों को निशाना बनाया। एलओसी से सटे गांव घिगडयाल, पलातन, छननी दिवानु, दडछननी, पजंतुत, पलांवाला आदि के लोगों ने रात घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर गुजारी।
पुंछ व नौशेरा में स्कूल कराए बंद
पुंछ तथा नौशेरा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तनाव के चलते शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई। जिला प्रशासन की तरफ से पुंछ और मेंढर में घोषणा करवाते हुए लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जिला प्रशासन ने नौशेरा में पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। बुधवार की सुबह नौशेरा के स्कूल खुले थे, लेकिन बाद में उनको बंद कर दिया गया।
आईबी पर हाई अलर्ट
कठुआ के हीरानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह एलओसी पर लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन से आईबी पर भी हाई अलर्ट जारी है। सीमावर्ती ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुरक्षाबलों की ओर से सुरक्षित स्थानों पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। आईबी पर सेना की तैनाती बढ़ने से सीमावर्ती लोग भी दहशत में हैं।
एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में गुरुवार की रात हुई गोलाबारी से सीमावर्ती लोग सहम गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सेना की पोस्टों को निशाना बनाया। एलओसी से सटे गांव घिगडयाल, पलातन, छननी दिवानु, दडछननी, पजंतुत, पलांवाला आदि के लोगों ने रात घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर गुजारी।
पुंछ व नौशेरा में स्कूल कराए बंद
पुंछ तथा नौशेरा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तनाव के चलते शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई। जिला प्रशासन की तरफ से पुंछ और मेंढर में घोषणा करवाते हुए लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जिला प्रशासन ने नौशेरा में पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। बुधवार की सुबह नौशेरा के स्कूल खुले थे, लेकिन बाद में उनको बंद कर दिया गया।
आईबी पर हाई अलर्ट
कठुआ के हीरानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह एलओसी पर लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन से आईबी पर भी हाई अलर्ट जारी है। सीमावर्ती ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुरक्षाबलों की ओर से सुरक्षित स्थानों पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। आईबी पर सेना की तैनाती बढ़ने से सीमावर्ती लोग भी दहशत में हैं।