{"_id":"5eb3a78196c32513976eb550","slug":"ceasefire-violation-by-pakistan-army-in-qasba-and-kerni-sector-of-poonch-district","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 24 घंटे पहले ही सेना ने सिखाया था सबक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 24 घंटे पहले ही सेना ने सिखाया था सबक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 07 May 2020 12:14 PM IST
विज्ञापन
संघर्षविराम का उल्लंघन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा किरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इससे पहले जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक गोलाबारी की थी। सेना ने पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कब्जे वाले बालाकोट में पाकिस्तानी सेना की तीन चौकियां पूरी तरह तबाह हो गई हैं। कुछ सैनिकों के मारे जाने और गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। इनमें कुछ जवानों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। सेना के करारे जवाब में पाकिस्तान के कितने जवान मारे गए, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलाबारी से रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग डर के मारे सुरक्षित स्थानों पर पनाह लिए हुए हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रमजान के महीने में पाकिस्तानी सेना जान-बूझकर गांवों को निशाना बना कर गोलाबारी कर रही है। इस कारण रोजा-इफ्तार में भी मुश्किल आ रही है।
शाहपुर सेक्टर में भी किया संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने बुधवार को शाहपुर सेक्टर में भी संघर्षविराम का उल्लंघन कर सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।