{"_id":"59a6748a4f1c1b43738b469a","slug":"cfv-in-naushera-sector-of-loc","type":"story","status":"publish","title_hn":"LoC के नौशेरा सेक्टर समेत कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
LoC के नौशेरा सेक्टर समेत कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी
ब्यूरो,अमर उजाला/नौशेरा
Updated Wed, 30 Aug 2017 01:47 PM IST
विज्ञापन
एलओसी के इलाकोें में गोलाबारी
- फोटो : डेमो फोटो
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई है। जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग से लगने वाली नियंत्रण रेखा के इलाकों नौशेरा, कलसियां और भवानी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की है। हालांकि अब तक इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Trending Videos
एलओसी के इलाकों में हुई इस गोलाबारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से 120 एमएम के मोर्टार और छोटे हथियारों से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलओसी पर गोलाबारी के कारण तनाव के बीच कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा नौशेरा में एलओसी के पास के रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी की गई थी जिसके कारण सैकड़ों बच्चों को स्कूलों में ही कई घंटों तक कैद रहना पड़ा था।