सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Chief Minister Omar Abdullah said on Friday that the state government is committed to public welfare.

Jammu Kashmir: सरकार ऐसा बजट लाएगी जो समूचे जम्मू कश्मीर के लिए हितकारी होगा, बोले- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Sat, 31 Jan 2026 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार इस बार ऐसा बजट लाएगी जो पूरे प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए हितकारी होगा।

Chief Minister Omar Abdullah said on Friday that the state government is committed to public welfare.
बापू गांधी व देश के लिए जान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री और अन्य। - फोटो : सूचना विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस बार ऐसा बजट लाएगी जो समूचे प्रदेश के विकास में हितकारी होगा। जम्मू संभाग के आठ जिलों से मिले सुझाव काफी दूरदृष्टि वाले हैं। इनको बजट की योजनाओं में शामिल कर सरकार सुदूर क्षेत्रों का विकास तय करेगी।

Trending Videos


सीएम ने जम्मू सचिवालय में आयोजित बजट पूर्व बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, बजट को आम तबके का बनाने के लिए बैठकें कर सुझाव लिए जा रहे हैं। कश्मीर संभाग के बाद जम्मू संभाग में उद्योगपतियों समेत अधिकारियों से बैठकें कर चर्चा की गई है। ये सलाह-मशविरे सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों की जरूरतों और उनकी प्राथमिकताओं को समझने के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है। यह सिर्फ एक औपचारिकता होती तो वे बैठक नहीं बुलाते। उन्होंने बताया कि बजट से पहले यह प्रक्रिया पिछले साल शुरू की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस साल भी भागीदारी वाली शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इसे जारी रखा गया है। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य जन प्रतिनिधियों को सुनना और बजट तैयार करते समय व्यवहार्य सुझावों को शामिल करना है। उन्होंने कहा, मंत्रियों को इन सलाह-मशविरे की रिपोर्ट मिलती है ताकि विभागीय प्राथमिकताएं तय करते समय जरूरी सुझावों को शामिल किया जा सके। बाकी मुद्दों पर बजट बहस, अनुदान और कटौती प्रस्तावों के दौरान चर्चा होगी।

विधायकों को आश्वासन दिया कि निर्वाचन क्षेत्र-विशिष्ट मांगों को दर्ज कर लिया गया है। सीएम ने कहा कि विभिन्न फंडिंग माध्यमों जिनमें यूटी कपैक्स, जिला योजनाएं और केंद्र प्रायोजित योजनाएं शामिल हैं, में प्राथमिकताओं को समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा। प्राथमिकताओं की जो लिस्ट एक साल पहले शुरू की थी उसे इस साल भी आगे बढ़ाया जाएगा। बजट की कमी के कारण हर मांग को शामिल नहीं किया जा सकता है लेकिन पिछले साल शुरू किए गए प्राथमिकता वाले काम पूरे किए जाएंगे।

बर्फबारी, बाढ़ और भारी बारिश से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि प्रभावित इलाकों की मरम्मत और बहाली के लिए 1430 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का समझदारी से इस्तेमाल करने की जरूरत है। बैठक में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी, मंत्री सकीना इत्तू, जावेद राणा, सतीश शर्मा और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी मौजूद थे।

विधायकों ने बजट में प्राथमिकता देने लायक मुद्दों व प्रोजेक्ट्स पर बात की। इनमें सड़कों को चौड़ा करना व नई सड़को का निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों को अपग्रेड करना, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना, पीने के पानी की व्यवस्था व पर्यटन का विकास शामिल था।

सर्वाेच्च बलिदान पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत : उमर
बैठक से पहले सीएम ने शहीदी दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्र व स्वतंत्रता, न्याय व लोकतंत्र के आदर्शाें के लिए प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा, सर्वाेच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस मौके पर सिविल सचिवालय में दो मिनट का मौन रखा गया।

इन विधायकों ने दिए सुझाव
उधमपुर पश्चिम से विधायक पवन गुप्ता उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया, चिनैनी से बलवंत मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज बनी से डॉ. रामेश्वर सिंह, बिलावर से सतीश कुमार, बसोहली से दर्शन कुमार, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, कठुआ से भरतभूषण, हीरानगर से विजय कुमार, रियासी से कुलदीप दुबे, श्रीमाता वैष्णो देवी से बलदेवराज शर्मा, गुलाबगढ़ से खुर्शीद अहमद, बनिहाल से सज्जाद शाहीन, रामबन से अर्जन सिंह, बुधल से जावेद इकबाल, थानामंडी से मुजफ्फर इकबाल, राजोरी से इफ्तिखार अहमद, कलाकोट -सुंदरबनी से रणधीर सिंह,पुंछ-हवेली से एजाज अहमद जान, इंद्रवाल से प्यारे लाल, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति परिहार व भद्रवाह से दलीप परिहार शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed