{"_id":"697d70e1965780d4480ed3e7","slug":"security-forces-contact-with-terrorist-was-re-established-in-dolgam-joint-operation-trashi-i-jammu-and-kashmir-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: डोलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक हफ्ते से छिपे हैं जैश के आतंकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: डोलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक हफ्ते से छिपे हैं जैश के आतंकी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार
सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में छिपे आतंकवादियों से फिर से संपर्क स्थापित किया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है।
Security forces
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई है। किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में छिपे आतंकवादियों से फिर से संपर्क स्थापित हुआ है। इसके बाद मुठभेड़ जारी है।
दरअसल, 31 जनवरी 2026 की सुबह डोलगाम के इलाके में व्हाइट नाइट कॉर्प्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकवादियों से फिर से संपर्क साधा। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार, जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I में घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है।
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि चल रहे जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान 31 जनवरी की सुबह डोलगाम के सामान्य इलाके में व्हाइट नाइट कोर, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने आतंकवादियों से फिर से संपर्क स्थापित किया।
Trending Videos
दरअसल, 31 जनवरी 2026 की सुबह डोलगाम के इलाके में व्हाइट नाइट कॉर्प्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकवादियों से फिर से संपर्क साधा। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार, जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I में घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि चल रहे जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान 31 जनवरी की सुबह डोलगाम के सामान्य इलाके में व्हाइट नाइट कोर, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने आतंकवादियों से फिर से संपर्क स्थापित किया।
उन्होंने बताया कि घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है। पिछले पखवाड़े में यह चौथी बार है जब इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया है। उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने किश्तवाड़ का दौरा किया ताकि आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की जा सके, क्योंकि जिले में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के समूह को खत्म करने के लिए चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन के दौरान राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए सिंहपोरा, चिंगम और चतरू को कवर करने वाले छह किलोमीटर के दायरे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
