सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Two interstate smugglers arrested with eight kg of narcotics

जम्मू में नशा तस्करी का भंडाफोड़: कूरियर की आड़ में नशे का खेल! 8 किलो चरस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Sat, 31 Jan 2026 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस और ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 8.47 किलो चरस और 5.57 लाख रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं जब्त कीं।

Two interstate smugglers arrested with eight kg of narcotics
जम्मू कश्मीर पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस ने शुक्रवार को दो कथित अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही 5.57 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की नशीले पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की है। इसे कूरियर सर्विस के जरिये स्मगल किया जा रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुरमीत सिंह और उसकी महिला साथी परविंदर कौर, दोनों मीरां साहिब के रहने वाले को सिद्धड़ा-नरवाल बाईपास पर पकड़ा। आरोपी कश्मीर से दूसरे इलाकों में नशीले पदार्थ की स्मगलिंग कर रहे थे। इनसे 8.47 किलो चरस भी बरामद की। पुलिस स्टेशन एएनटीएफ जम्मू में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Trending Videos


एक अन्य सफल ऑपरेशन में ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने पुंछ जिले में कूरियर सर्विस के जरिये स्मगल की जा रही 5.57 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा और जब्त किया। जब्ती में प्रेगाबालिन 300 के 10,000 कैप्सूल और टैपेंटाडोल-100 की 5,000 गोलियां शामिल थीं जिन्हें एक प्राइवेट कूरियर सर्विस के जरिये गुपचुप तरीके से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। ये दोनों दवाएं गंभीर दर्द से राहत के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। खेप को पड़ोसी राज्य के जरिये अवैध रूप से जम्मू और कश्मीर में भेजा जा रहा था और इसे अनाधिकृत बिक्री के लिए इस्तेमाल किया जाना था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

नकली ब्लू नीलम के नाम पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी, जालसाजी में चार्जशीट दायर
जम्मू पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें पुलिस का एक सेवारत सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। आरोपियों पर नकली कश्मीर ब्लू नीलम बेचने के बहाने हैदराबाद के एक व्यापारी से 3 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है।

आरोपियों में मोहम्मद रियाज निवासी गुरदानबाला राजौरी, वर्तमान पता चिनोर जम्मू, मोहम्मद ताज खान निवासी पोथा सुरनकोट पुंछ वर्तमान पता ईस्ट एक्सटेंशन त्रिकुटा नगर, शौकत हुसैन निवासी गुरदानबाला राजोरी, मोहम्मद शफी निवासी गाथा भद्रवाह, वर्तमान पता बठिंडी जम्मू, कुलविंदर सिंह निवासी कौलपुर विजयपुर वर्तमान पता मॉडल टाउन गंग्याल जबकि एसआई मोहम्मद मकबूल निवासी श्रीनगर्र वर्तमान पता अपर थथेर बनतालाब में रह रहे हैं।

पहले जम्मू पुलिस ने शिकायतकर्ता मीर फिरासत अली खान से 62 लाख रुपये बरामद कर उन्हें वापस लौटा दिए हैं जो इस धोखाधड़ी और जालसाजी का शिकार हुए थे। जांच में एक बड़ी आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ। आरोपी मोहम्मद ताज खान जम्मू का नामी व्यक्ति के रूप में पेश हुआ। अन्य आरोपी उसके एजेंट के रूप में दुर्लभ कश्मीर ब्लू नीलम बेचने वाले के तौर पर काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों मोहम्मद ताज खान, मोहम्मद शफी और मोहम्मद मकबूल के घरों की तलाशी के दौरान उनके पास से कई नकली रत्न और अन्य जाली सामान जब्त किए।

जांच एसडीपीओ सिटी वेस्ट जम्मू डॉ. सतीश भारद्वाज को एसपी दक्षिण अजय शर्मा जेकेपीएस की देखरेख में जांच सौंपी गई थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी द्वारा अपराध की कमाई से हासिल की गई संपत्ति की पहचान की और उसे साबित भी किया। पुलिस ने आरोपी द्वारा धोखे से मिले पैसों से खरीदी गई संपत्ति को अटैच करने के लिए रेलवे कोर्ट जम्मू में एक एप्लीकेशन भी दायर की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed