{"_id":"697cfdd3c03211c3550faac5","slug":"chilla-kalan-ends-night-temperatures-rise-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां खत्म: घाटी में 'छोटी ठंड' शुरू, रात के पारे में वृद्धि; कल बारिश-बर्फबारी के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां खत्म: घाटी में 'छोटी ठंड' शुरू, रात के पारे में वृद्धि; कल बारिश-बर्फबारी के आसार
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:05 AM IST
विज्ञापन
सार
श्रीनगर समेत कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु से ऊपर आ गया है। इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
चिल्ले कलां में गुलमर्ग में बर्फबारी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चिल्ले कलां खत्म होने के साथ ही कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान बढ़ गया है। श्रीनगर समेत कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु से ऊपर आ गया है। इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
Trending Videos
श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछली रात के माइनस 0.6 डिग्री से ज्यादा था। माइनस 10.1 डिग्री के साथ सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलगाम में अधिकतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक है। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।
20 दिन का चिल्ले खुर्द आज से शुरू
चिल्ले कलां के शुक्रवार को खत्म होने के बाद शनिवार से 20 दिन का चिल्ले खुर्द (छोटी ठंड) की शुरुआत हो रही है। इसके बाद 10 दिन का चिल्ले बच्चा (हल्की ठंड) आएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 31 जनवरी को आमतौर पर मौसम सूखा रहेगा और शाम को हल्के बादल छाए रहेंगे।
1-2 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होगी। 3-6 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित ट्रैफिक यूनिट से सड़क की स्थिति की पुष्टि करें और प्रशासन की सलाह का पालन करें। बर्फ से ढके ऊंचे इलाकों में आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे ढलान वाले और हिमस्खलन वाले इलाकों में न जाएं।
