सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Head Boxing Coach at Khelo India State Centre of Excellence Calls Winter Games a Game Changer

Khelo India Winter Games 2026: खेलो इंडिया से नई उड़ान की ओर लद्दाख, सिबा नायक ने गिनाईं उपलब्धियां

जैनब संधू अमर उजाला नेटवर्क, लेह Published by: निकिता गुप्ता Updated Sat, 31 Jan 2026 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार

खेलो इंडिया विंटर गेम्स के सफल आयोजन से लद्दाख के खेल को नई मजबूती मिली है, जिसे हेड बॉक्सिंग कोच सिबा नायक ने क्षेत्र के लिए गेम चेंजर बताया।

Head Boxing Coach at Khelo India State Centre of Excellence Calls Winter Games a Game Changer
हेड कोच सीबा के साथ मुक्केबाज निखत जरीन। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लद्दाख के खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एिक्सलेंस में हेड बॉक्सिंग कोच सिबा नायक ने कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स के छठे संस्करण के सफल आयोजन ने लद्दाख के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। ये आयोजन इस क्षेत्र के खेल ढांचे के लिए एक गेम चेंजर रहा है।

Trending Videos


सिबा ने कहा कि लद्दाख अब केवल सैलानियों की पहली पसंद ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए एक प्रमुख बहु-खेल गंतव्य के रूप में तैयार हो रहा है। इस तरह की विश्व स्तरीय सुविधाओं के दम पर भविष्य में लेह अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी और स्केटिंग जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिबा ने बताया कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत लद्दाख में अब खिलाड़ियों के विकास के लिए संगठित निवेश किया जा रहा है। लेह में स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को तीन प्रमुख खेलों एथलेटिक्स, तीरंदाजी और बॉक्सिंग के लिए स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र में लड़कों और लड़कियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय हॉस्टल, स्पोर्ट्स साइंस लैब और कोचिंग व प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शुरुआती चरण में प्रत्येक खेल से 30 खिलाड़ियों (15 लड़के और 15 लड़कियां) को लिया जा रहा है जिससे कुल संख्या 90 होगी।

खेल में कॅरिअर के प्रति सजगता बढ़ी :
सिबा ने बताया कि पहले अभिभावकों और छात्रों में खेल कॅरिअर को लेकर जागरूकता कम थी लेकिन अब सोच बदल रही है। शिक्षा और सरकारी नौकरियों में खेल कोटा लागू होने से परिवार अब खेल को पढ़ाई के साथ एक सम्मानजनक कॅरिअर विकल्प के रूप में देखने लगे हैं।

स्पोर्ट्स एक्सचेंज कार्यक्रम की भी योजना :
प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर और स्पोर्ट्स एक्सचेंज कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है। सर्दियों में लद्दाख के खिलाड़ी रोहतक, पटियाला और दिल्ली जैसे शहरों में प्रशिक्षण लेंगे जबकि मैदानी इलाकों के खिलाड़ी गर्मियों में उच्च ऊंचाई प्रशिक्षण के लिए लद्दाख आएंगे।

प्रतिभाओं की हो रही पहचान :
सिबा नायक ने बताया कि हाल ही में लेह और कारगिल में प्रतिभाओं की पहचान का इनके विकास के लिए अभियान चलाया गया। ट्रायल में नुब्रा, नीमो, खालसी और द्रास सहित कई क्षेत्रों से युवा खिलाड़ी शामिल हुए। चयन सूची संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि खेलों में लड़कियों की रुचि बढ़ है। हमारा लक्ष्य ऐसे खिलाड़ी तैयार करना है जो एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed