सब्सक्राइब करें

Exclusive: 'जितना बोलोगी उतना पेमेंट करूंगा, फ्री राइड भी..', युवती ने बुक की कैब तो चालक ने भेजे अश्लील मैसेज

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 31 Jan 2026 02:10 PM IST
सार

चंडीगढ़ से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने कैब बुक की। इस पर चालक ने उसे अश्लील मैसेज भेजे। तीन दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद सेक्टर-26 पुलिस ने कैब चालक और पीड़िता को बुलाकर समझौता करा दिया।

विज्ञापन
Chandigarh Cab Driver Harassment Case: No Police Action Even After Four Days Victim Alleges Inaction
युवती ने बुक की कैब; चालक ने भेजे अश्लील मैसेज - फोटो : अमर उजाला
इनड्राइव एप पर बुक कैब के चालक की ओर से एक 27 वर्षीय युवती को अश्लील संदेश भेजने और फ्री राइड के बदले शारीरिक संबंध की मांग करने का मामला सामने आया है। घटना 27 जनवरी की रात की है। बलटाना निवासी युवती ने 28 जनवरी को सेक्टर-26 थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।


पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार को पुलिस ने उसे थाने बुलाकर आरोपी कैब चालक से समझौता करवा दिया। इस दौरान कैब चालक ने थाने में पूरी घटना स्वीकार करते हुए पीड़िता से माफी मांगी और इसकी वीडियो भी बनाई गई। उधर, एसएचओ का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
 
Trending Videos
Chandigarh Cab Driver Harassment Case: No Police Action Even After Four Days Victim Alleges Inaction
कैब ड्राइवर ने युवती को भेजे अश्लील मैसेज - फोटो : पीड़िता
हैरानी की बात यह है कि पीड़िता ने घटना के अगले ही दिन पुलिस को इनड्राइव एप पर उपलब्ध कैब चालक की पूरी जानकारी, व्हाट्सएप पर भेजे गए अश्लील संदेशों के स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्य सौंपे थे। इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Chandigarh Cab Driver Harassment Case: No Police Action Even After Four Days Victim Alleges Inaction
कैब ड्राइवर ने युवती को भेजे अश्लील मैसेज - फोटो : पीड़ित
पीड़िता तीन दिन तक पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करती रही। शुक्रवार को उसे थाने बुलाया गया जहां वह काफी देर तक बाहर खड़ी रही। बाद में चंडीगढ़ ट्राइसिटी ड्राइवर यूनियन के सदस्य उसके साथ थाने पहुंचे। 
 
Chandigarh Cab Driver Harassment Case: No Police Action Even After Four Days Victim Alleges Inaction
कैब ड्राइवर ने युवती को भेजे अश्लील मैसेज - फोटो : पीड़ित
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को पीड़िता के सामने पेश किया। कैब चालक के साथ उसका परिवार भी थाने पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में चालक और उसके परिजनों ने पीड़िता से माफी मांगी जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया।

 
विज्ञापन
Chandigarh Cab Driver Harassment Case: No Police Action Even After Four Days Victim Alleges Inaction
कैब ड्राइवर ने युवती को भेजे अश्लील मैसेज - फोटो : पीड़ित
जितने पैसे बोलोगी उतनी पेमेंट करूंगा
पीड़िता के अनुसार, वह सेक्टर-26 में नौकरी करती है। 27 जनवरी की रात करीब 12 बजे काम खत्म कर वह घर लौट रही थी। सेक्टर-26 में सिंधी स्वीट्स के पास से उसने इनड्राइव एप के जरिए कैब बुक की। कैब को राम नाम के चालक ने एक्सेप्ट किया। आरोपी ने मैसेज कर पूछा कि क्या वह अकेली है। हां कहने पर आरोपी लगातार निजी और आपत्तिजनक संदेश भेजने लगा। पहले बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल शुरू किया, फिर फ्री राइड के बदले शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश कर दी। आरोपी ने यह भी कहा कि वह जितने पैसे बोलेगी, उतनी पेमेंट करेगा। उसने बताया कि वह सिंधी स्वीट्स के बैक साइड खड़ा है और हां कहने पर ही आएगा।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed