{"_id":"61498e2f8ebc3e169b3f5f2f","slug":"corona-in-jammu-and-kashmir-those-who-do-not-have-aadhar-card-they-are-also-being-vaccinated","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर में कोरोना: जिनका आधार कार्ड नहीं, उनका भी हो रहा है टीकाकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर में कोरोना: जिनका आधार कार्ड नहीं, उनका भी हो रहा है टीकाकरण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Tue, 21 Sep 2021 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
शहर के मराठा बस्ती, सुभाष नगर स्लम क्षेत्र आदि में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इस वर्ग के पास आधार कार्ड और दूसरे राष्ट्रीय शिनाख्ती कार्ड नहीं है।

कोरोना टीकाकरण।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू जिले में 45 और 18 से अधिक आयु वर्ग के बाद अब विस्थापित आबादी पर कोविड टीकाकरण को लेकर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें रोहिंग्याओं, नेपाली सहित अन्य विस्थापित लोगों को विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर टीकाकरण किया जा रहा है।
जिले में अनुमानित तीन हजार रोहिंगाओं में से अब तक एक हजार का टीकाकरण कर लिया गया है। शहर के मराठा बस्ती, सुभाष नगर स्लम क्षेत्र आदि में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इस वर्ग के पास आधार कार्ड और दूसरे राष्ट्रीय शिनाख्ती कार्ड नहीं है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: टीका न लगवाने पर दो अक्तूबर से सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मिलेगी एंट्री
जिसमें इन्हें कोविन के विशेष पोर्टल स्थान में डाला जा रहा है, ताकि जिले की सभी वर्ग के लोगों को टीकाकरण करके कोविड की तीसरी लहर के खतरे को कम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जम्मू डा. जेपी सिंह का कहना है कि विस्थापित आबादी का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए विशेष चिकित्सा टीमों का गठन किया गया है।

जिले में अनुमानित तीन हजार रोहिंगाओं में से अब तक एक हजार का टीकाकरण कर लिया गया है। शहर के मराठा बस्ती, सुभाष नगर स्लम क्षेत्र आदि में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इस वर्ग के पास आधार कार्ड और दूसरे राष्ट्रीय शिनाख्ती कार्ड नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: टीका न लगवाने पर दो अक्तूबर से सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मिलेगी एंट्री
जिसमें इन्हें कोविन के विशेष पोर्टल स्थान में डाला जा रहा है, ताकि जिले की सभी वर्ग के लोगों को टीकाकरण करके कोविड की तीसरी लहर के खतरे को कम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जम्मू डा. जेपी सिंह का कहना है कि विस्थापित आबादी का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए विशेष चिकित्सा टीमों का गठन किया गया है।