{"_id":"6968081e888d2bec340cd00a","slug":"crime-news-jammu-news-c-10-jmu1052-811916-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: ठगी का टूर, तीन का वादा करके दिए दो कमरे, मोबाइल पर फोटो दिखाकर झांसा दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: ठगी का टूर, तीन का वादा करके दिए दो कमरे, मोबाइल पर फोटो दिखाकर झांसा दिया
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू। एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी है, दूसरी तरफ कुछ टूर एंड ट्रैवल कंपनियां व एजेंट पर्यटकों को ठग रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया जब श्रीनगर से घूमकर युवाओं का दल जम्मू पहुंचा।
उनका कहना है कि कई वर्षों से कश्मीर घूमने के लिए आ रहे हैं। उनके साथ ऐसी ठगी पहली बार हुई है। श्रीनगर से निराश होकर लौट रहे पर्यटकों ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर घटनाक्रम को साझा किया। उन्होंने प्रशासन से ठग गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
अतुल यादव व रितेश सिंह ने बताया कि कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद एक ट्रैवल एजेंट से पैकेज लिया था। इसमें पटनीटॉप, श्रीनगर से सोनमर्ग और फिर जम्मू स्टेशन तक छोड़ा जाना था। होटल में तीन कमरे का वादा करके दो कमरे दे दिए। इतना ही नहीं, होटल की फोटो में डीलेक्स रूम दिखाए गए, मगर हकीकत बिल्कुल विपरीत थी।
अभिषेक दुबे, अमलेश, अमरजीत यादव, अरविंद पटेल, मनोज, रामजनम यादव, राजन सिंह उपाध्याय, सूरज और बृजेश उपाध्याय घूमने का रोडमैप और होटल का पैकेज दिखाते हुए कहते हैं कि वहां पहुंचने पर घूमने का शौक ही खत्म हो गया।
Trending Videos
उनका कहना है कि कई वर्षों से कश्मीर घूमने के लिए आ रहे हैं। उनके साथ ऐसी ठगी पहली बार हुई है। श्रीनगर से निराश होकर लौट रहे पर्यटकों ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर घटनाक्रम को साझा किया। उन्होंने प्रशासन से ठग गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतुल यादव व रितेश सिंह ने बताया कि कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद एक ट्रैवल एजेंट से पैकेज लिया था। इसमें पटनीटॉप, श्रीनगर से सोनमर्ग और फिर जम्मू स्टेशन तक छोड़ा जाना था। होटल में तीन कमरे का वादा करके दो कमरे दे दिए। इतना ही नहीं, होटल की फोटो में डीलेक्स रूम दिखाए गए, मगर हकीकत बिल्कुल विपरीत थी।
अभिषेक दुबे, अमलेश, अमरजीत यादव, अरविंद पटेल, मनोज, रामजनम यादव, राजन सिंह उपाध्याय, सूरज और बृजेश उपाध्याय घूमने का रोडमैप और होटल का पैकेज दिखाते हुए कहते हैं कि वहां पहुंचने पर घूमने का शौक ही खत्म हो गया।