{"_id":"59a834a04f1c1be6278b4a3d","slug":"dc-order-to-close-all-67-schools-near-loc-for-3-days","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक गोलाबारी के कारण एलओसी से सटे 67 स्कूलों को तीन दिन तक बंद रखने का निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाक गोलाबारी के कारण एलओसी से सटे 67 स्कूलों को तीन दिन तक बंद रखने का निर्देश
ब्यूरो/अमर उजाला/नौशेरा
Updated Thu, 31 Aug 2017 09:39 PM IST
विज्ञापन
एलओसी से सटे इलाकोें में स्कूल बंद
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
पाक गोलाबारी के कारण एलओसी पर राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वीरवार को दूसरे दिन भी स्कूल बंद रहे। जिला प्रशासन ने एहतियातन 67 स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।डीसी राजोरी डा. शाहिद इकबाल चौधरी के अनुसार एलओसी से लगने वाले सभी 67 स्कूल अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें शनिवार को ईद उल अजहा की छुट्टी भी शामिल है।
Trending Videos
एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में 100 बंकर बनाने का काम भी प्रगति पर है। अब तक 35 बंकर का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। पाक गोलाबारी से एलओसी से सटे गांव के लोगों में दहशत है। वीरवार को भी लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते रहे। बच्चों को भी घर से बाहर खेलने के लिए नहीं निकलने दिया। उन्हें इस बात का भय बना रहा कि कब दोबारा पाक की ओर से गोलाबारी शुरू हो जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को पाक सेना की ओर से एलओसी पर भारतीय सेना की फारवर्ड पोस्ट तथा रिहायशी इलाके को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की गई थी। भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। दोनों ओर से लगभग दो घंटे तक भारी गोलाबारी हुई। हालांकि, इस गोलाबारी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।