Yoga Day: राजनाथ सिंह ने उधमपुर में किया जवानों संग योग, बोले- योग का अर्थ है जोड़ना
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपकी बहादुरी की पूरे देश में प्रशंसा की जाती है। मैं भारतीय सेना की वीरता और साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने संदेश दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को भारत की संस्कृति और भावना से जोड़ना ही योग का सार है।

विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां सेना के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर में उनके प्रयासों की सराहना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पार से भारत के खिलाफ केवल पहलगाम में सिर्फ एक आतंकी घटना को ही अंजाम नहीं दिया गया बल्कि भारत की सामाजिक और साम्प्रदायिक एकता को भी निशाना बनाया गया।

'आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हमने न केवल उनके मंसूबो को विफल किया बल्कि ऐसी जवाबी कार्रवाई की बल्कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और तब जाकर कहीं आपरेशन सिंदूर को हमने अल्पविराम दिया है। जैसा कि हमने पहले कहा है कि आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर सिर्फ पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया मात्र नहीं थी। हमने इस आपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान को यह बताया है कि भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां चलाने का अंजाम बद से बदतर होने वाला है। आपरेशन सिंदूर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की एयर स्ट्राइक का Natural Progression है।
आगे कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने पाकिस्तान को बता दिया है कि आतंकवाद से भारत को हजारों घाव देने का उनका अभियान अब सफल नहीं होने वाला है। भारत की धरती पर होने वाला कोई भी आतंकी हमला पाकिस्तान को बहुत मंहगा पड़ने वाला है। आतंकवाद के खिलाफ भारत हर तरह की कार्रवाई करने को पूरी तरह तैयार है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत को भीतर से कमजोर करना चाहता है। मगर पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत की एकता और अखंडता के लिए अगर मेजर सोमनाथ शर्मा ने अपने प्राणों की आहुति दी है तो ब्रिगेडियर उस्मान जैसे महावीरों ने भी इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
योग दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मैं ऊधमपुर में मौजूद हूं। यहां से कुछ घंटों की ही दूरी पर नौशेरा की वह जगह मौजूद है, जहां ब्रिगेडियर उस्मान ने भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। आज जब हमारा देश अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है तो हमें योग शब्द के सही मायनों का स्मरण करना चाहिए। योग का अर्थ है जोड़ना।
आगे कहा कि समाज के हर वर्ग को भारत की संस्कृति और आत्मा से जोड़ना ही योग है। यदि इस काम में समाज का एक भी वर्ग पीछे छूटा तो समझो भारत की एकता और सुरक्षा का चक्र टूटा। इसलिए आज हम सब केवल शरीर का योग न करें बल्कि समाज और विचार के स्तर पर भी योग करें। यह काम बड़े संयम और धैर्य के साथ करना है।
ये भी पढ़ें: Yoga Day: पीएम मोदी ने कहा- वैश्विक संकल्प बने 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ'; योग को जन आंदोलन बनाने का आह्वान
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.