{"_id":"64b6f0ac3d101555e70d8f9c","slug":"derabassi-suicide-youth-jammu-news-c-10-jam1006-164366-2023-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जम्मू के 23 साल के युवक ने डेराबस्सी में लगाया फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जम्मू के 23 साल के युवक ने डेराबस्सी में लगाया फंदा
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
डेराबस्सी। हैबतपुर रोड स्थित बालाजी एनक्लेव में दोस्त के साथ किराए पर रह रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जम्मू निवासी 23 वर्षीय उमर साबिर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की दोस्त निशा ने बताया कि वह लालड़ू के यूनिवर्सल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा है और उसका दोस्त उमर साबिर दो साल पहले उसी कॉलेज से बीटेक कर नौकरी कर रहा था। अच्छी दोस्ती होने के कारण दोनों एक साथ रहते थे। मंगलवार दोपहर वह आधे घंटे के लिए घर से बाहर गई थी। जब वापस आई तो उमर दरवाजे की ग्रिल से कमीज के साथ फंदा लगाकर लटका था, उसकी नब्ज अभी चल रही थी, उसने हिम्मत कर दोस्त को नीचे उतारा और वह होश में आ गया था। उसे लगा कि उमर मजाक कर रहा है। इसके बाद वह बिस्तर पर लेट गया और वह घर का काम करने लगी। करीब दो घंटे बाद देखा कि दोस्त ने कोई हरकत नहीं की और हाथ नीले पड़ने लगे तो वह मकान मालिक की मदद से उसे डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में ले गई। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अस्पताल में मौजूद मृतक के दोस्तों ने उमर की दोस्त लड़की की बातों पर संदेह जताया है और कहा है कि अकेली लड़की फांसी पर लटके दोस्त को कैसे नीचे उतार सकती है। इसके बाद वह उसे रात में अस्पताल क्यों लेकर आई, इसके बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई।
इस संबंधी मुबारकपुर थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार को जानकारी दे दी है और वे जम्मू से डेराबस्सी के लिए रवाना हो गए हैं।

Trending Videos
डेराबस्सी। हैबतपुर रोड स्थित बालाजी एनक्लेव में दोस्त के साथ किराए पर रह रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जम्मू निवासी 23 वर्षीय उमर साबिर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की दोस्त निशा ने बताया कि वह लालड़ू के यूनिवर्सल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा है और उसका दोस्त उमर साबिर दो साल पहले उसी कॉलेज से बीटेक कर नौकरी कर रहा था। अच्छी दोस्ती होने के कारण दोनों एक साथ रहते थे। मंगलवार दोपहर वह आधे घंटे के लिए घर से बाहर गई थी। जब वापस आई तो उमर दरवाजे की ग्रिल से कमीज के साथ फंदा लगाकर लटका था, उसकी नब्ज अभी चल रही थी, उसने हिम्मत कर दोस्त को नीचे उतारा और वह होश में आ गया था। उसे लगा कि उमर मजाक कर रहा है। इसके बाद वह बिस्तर पर लेट गया और वह घर का काम करने लगी। करीब दो घंटे बाद देखा कि दोस्त ने कोई हरकत नहीं की और हाथ नीले पड़ने लगे तो वह मकान मालिक की मदद से उसे डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में ले गई। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, अस्पताल में मौजूद मृतक के दोस्तों ने उमर की दोस्त लड़की की बातों पर संदेह जताया है और कहा है कि अकेली लड़की फांसी पर लटके दोस्त को कैसे नीचे उतार सकती है। इसके बाद वह उसे रात में अस्पताल क्यों लेकर आई, इसके बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई।
इस संबंधी मुबारकपुर थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार को जानकारी दे दी है और वे जम्मू से डेराबस्सी के लिए रवाना हो गए हैं।